Dhurandhar Latest: जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने साल 2025 की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर धुरंधर (Dhurandhar) का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे.
फैंस ने ये लिखा
फैन्स ने इसके हाई-ऑक्टेन एक्शन, जबरदस्त कास्ट और आदित्य धर के बोल्ड विजन की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा कि इसमें तो ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है. वहीं किसी ने कहा कि रणवीर की इंटेंसिटी और वो BGM... आग है भाई! बॉक्स ऑफिस फटेगा. टीजर में एक डायलॉग “पड़ोसी में रहते हैं, घोड़े भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ना है” ने फैन्स को सिहरने पर मजबूर कर दिया. रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ यह रेजर-शार्प फर्स्ट लुक बॉलीवुड टीजर्स की नई परिभाषा बन गया है. सोशल मीडिया पर इसे “एपिक” और “सिनेमैटिक ग्रैंड्योर” कहकर सराहा जा रहा है. एक फैन ने लिखा कि आदित्य धर ने फिर एक बार बम फोड़ा है.
Photo Credit: taken from social media
अनकही शुरुआतों की कहानी
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘धुरंधर', आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और प्रोड्यूस की गई है, जबकि ज्योति देशपांडे और लोकेश धर इसके को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म अनजाने लोगों की अनकही शुरुआतों की कहानी है. एक ऐसा तूफान जो सिनेमा में भूचाल लाने वाला है. अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह इस साल 5 दिसंबर 2025 को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां अर्जुन रामपाल फिर से एक्शन और नेगेटिव अवतार में नजर आने वाले हैं. यह अर्जुन रामपाल के फैंस के लिए एक एक्शन सरप्राइज होगा. जहां एक्शन सींस से अर्जुन रामपाल हर दर्शक को इंप्रेस करेंगे.
ये भी पढ़ें: सूर्पनखा को कभी सबसे सुंदर महिला के रूप में जाना जाता था? रामायण में उनकी भूमिका आपकी सोच से कहीं ज्यादा शक्तिशाली