Dheeraj Kumar Death: बॉलीवुड में कुछ समय से बुरी खबरें दर्शकों को मिल रही हैं. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. यह खबर आने के बाद शेफाली के फैंस काफी मायूस हो गए थे. शेफाली बॉलीवुड का वो नाम था, जिन्होंने अपनी दम पर एक अलग ही स्थान प्राप्त किया था. अब बॉलीवुड से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है. बता दें, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का निधन हो गया है.
धीरज कुमार का हुआ निधन
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनको सांस की बीमारी थी और उनको निमोनिया भी हो गया था. जहां वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. धीरज कुमार ने बॉलीवुड को रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, सरगम जैसी हिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा धीरज कुमार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर थे. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 21 फिल्मों में काम किया है. धीरज कुमार के फैंस के लिए यह एक बहुत बुरी खबर है.
वेंटिलेटर पर थे धीरज कुमार
रिपोर्ट के अनुसार धीरज कुमार बीती रात से वेंटिलेटर पर थे. उनकी हालत गंभीर बताई जा रहा थी. उनके परिवार की तरफ से अपडेट दिया गया था कि उनको गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. तबीयत बिगड़ने से पहले वह इस्कॉन मंदिर गए थे. दर्शन करने के बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और उनको अंधेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने साल 1965 में एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई टेलिविजन शोज में भी काम किया. एक्टिंग के बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई की शुरुआत की थी. इस प्रोडक्शन हाउस के जरिये उन्होंने ओम नमः शिवाय जैसे काफी शोज किए.
ये भी पढ़ें: 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई 'आप जैसा कोई', माधवन-फातिमा की लव स्टोरी में क्या है खास, जानें