89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र ने एक्सरसाइज करते वीडियो किया शेयर

Dharmendra News: सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र जोश से भरे दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra News

Dharmendra News: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. बता दें, 89 साल के होने के बावजूद भी एक्टर बहुत ही फिट हैं. जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात अपने फैंस से शेयर करते हैं. धर्मेंद्र की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी फिटनेस के साथ कोई भी समझौता नहीं किया. हाल ही में धर्मेंद्र का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसको देखकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं.

वीडियो किया शेयर

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र जोश से भरे दिख रही हैं. इसके साथ-साथ वह लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं कि दोस्तों मैंने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है. फिजियोथैरेपी शुरू हो चुकी है. मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. इसके बाद वह कहते हैं कि देखो मैं आज भी कितना फिट हूं. धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दोस्तों में एंटरटेन और इंस्पायर करने के लिए पैदा हुआ हूं. लव यू, आप सभी स्वस्थ और मजबूत बने रहें.

Advertisement
Advertisement

फैंस कर रहे हैं कमेंट्स

धर्मेंद्र के हर पोस्ट पर उनके बच्चे जरूर कमेंट करते हैं. जहां बॉबी देओल ने हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट की है.  बेटी ईशा देओल ने भी हार्ड वाली इमोजी पोस्ट की. एक फैन ने लिखा है कि वाह पाजी. दूसरे फैन ने लिखा है कि बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान, लव यू पाजी. अगर धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. जहां धर्मेंद्र के फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: श्रीनगर में 'ग्राउंड जीरो' का 18 अप्रैल को होगा प्रीमियर, बनाएगी इतिहास

Topics mentioned in this article