Dhamaal 4 : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी आने वाली फिल्म रेड 2 (Raid 2) को लेकर चर्चाओं में हैं. जहां अजय देवगन एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम धमाल 4 (Dhamaal 4) है. जिसका अनाउंसमेंट हाल ही में हुआ है. जहां इस फिल्म के अनाउंसमेंट होने के बाद अजय देवगन के फैंस उनको फिर से कॉमेडी किरदार में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. अब धमाल 4 में नया क्या होने जा रहा है, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म को लेकर अजय देवगन ने एक पोस्ट शेयर किया है.
अजय देवगन ने ये कहा
एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि पागलपन वापस आ गया है, धमाल 4 की शुरुआत हो गई है. मुंबई शेड्यूल चालू है. चलिए साथ हंसते हैं. एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी सेम पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर वायरल होने के बाद इस फिल्म की चर्चाएं होना शुरू हो चुकी हैं. फिल्म का फर्स्ट पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में सेम स्टार कास्ट नजर आई थी. जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2011 में आया था. जिसमें कंगना रनौत, मल्लिका शेरावत नजर आई थीं. इसके बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था.
लीड में हैं एक्ट्रेस
बता दें, संजीदा शेख फिल्म में लीड किरदार निभा रही हैं. जहां संजीदा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. इससे पहले संजीदा, संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनका किरदार दर्शकों काफी पसंद आया था.
ये भी पढ़े: दर्शकों के लिए खुशखबरी, कल 'chhaava' इस ओटीटी पर होगी रिलीज