रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया '120 बहादुर' का ‘माई स्टैम्प’ लॉन्च, दी वीरों को श्रद्धांजलि

120 Bahadur Latest: इस मौके पर डाक सेवा के महानिदेशक श्री जितेंद्र गुप्ता, निर्देशक रजनीश घई, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, अमित चंद्रा और अर्हन बगाती भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

120 Bahadur Latest: आने वाली वॉर फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) जो रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. मेकर्स ने भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए ‘माय स्टैम्प' लॉन्च किया है. इस खास मौके पर माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नई दिल्ली में इस स्टैम्प का अनावरण किया.

रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई

इस मौके पर डाक सेवा के महानिदेशक श्री जितेंद्र गुप्ता, निर्देशक रजनीश घई, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, अमित चंद्रा और अर्हन बगाती भी मौजूद रहे. इन सभी ने मिलकर डाक विभाग द्वारा जारी रेजांग ला वॉर मेमोरियल पर आधारित कस्टमाइज्ड ‘माय स्टैम्प' को लॉन्च किया. यह पहल रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई की 63वीं वर्षगांठ से पहले उन वीर जवानों की अटूट बहादुरी, बलिदान को सलाम करती है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की थी. लद्दाख के चुशुल में स्थित पूजनीय रेजांग ला वॉर मेमोरियल भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर जवानों की असाधारण बहादुरी का प्रतीक है. यह स्मारक 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों के साहस, बलिदान को श्रद्धांजलि देता है. यह स्मारक उन बहादुर सैनिकों की याद दिलाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके साहस और कुर्बानी को हमेशा याद रखें. यह डाक टिकट उनके इस गर्व भरे इतिहास और देश के लिए दिए गए बलिदान को सम्मान देता है.

 बहादुरी की कहानी

120 बहादुर इस अनोखी बहादुरी की कहानी बताती है, जिसका नेतृत्व मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी ने किया था. फिल्म में उनका किरदार फरहान अख्तर निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास के सबसे अहम पलों में से एक में डटकर मुकाबला किया था. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश  घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने मिलकर बनाया है. यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Nishant Malkani Exclusive: 'मस्ती 4 को सिर्फ एडल्ट्स देख सकते हैं, बच्चे नहीं..' किए कई खुलासे