Deepika Singh Exclusive: 'मैं अलग-अलग किरदार करना चाहती हूं, जिससे मुझे लोग अलग-अलग नाम से जानें'

Deepika Singh With NDTV: दीपिका ने कहा कि आज मैं जो भी हूं अपने फैंस की वजह से हूं और आज मैं जो आपके सामने खड़ी हूं वह अपने फैंस की वजह से ही खड़ी हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DEEPIKA SINGH WITH NDTV

Deepika Singh With NDTV: इन दिनों नवरात्रि की धूम पूरे देश भर में दिखाई दे रही है. हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ गरबा खेल रहा है. नवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस के साथ गरबा खेलना पसंद करते हैं. हाल ही में टीवी जगत का जाना-माना चेहरा दीपिका सिंह (Deepika Singh) गरबा उत्सव के लिए भोपाल आईं. जहां उन्होंने NDTV से खास बातचीत की.

'अपने फैंस की वजह से यहां हूं'

दीपिका ने कहा कि आज मैं जो भी हूं अपने फैंस की वजह से हूं और आज मैं जो आपके सामने खड़ी हूं वह अपने फैंस की वजह से ही खड़ी हूं. इसलिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं ईश्वर को भी धन्यवाद देना चाहती हूं. मैंने अपने जीवन में काफी समर्पण किया है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं दिल्ली से हूं, लेकिन बचपन में जो गरबा के गाने होते थे, मैं उन गानों पर डांस करती थी. दिल्ली में उस वक्त रामलीला होती थी. मैं पहाड़गंज की रहने वाली हूं. लेकिन जब मैं दिल्ली में रहती थी तो मैं स्कूल से घर और घर से स्कूल तक ही जाती थी.

सीक्वल के बारे में ये कहा

इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 दर्शकों के बीच में आया है. सीरियल्स के सीक्वल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि दिया और बाती हम का सीजन 2 और 3 आ चुका है. कुछ दिनों पहले दिया और बाती का नया सीजन आया था. लेकिन मैं उसे नहीं कर पाई, क्योंकि मैं फिल्म टिटू अंबानी की शूटिंग कर रही थी. लेकिन मेरा यह मानना है कि लोग आपको अलग-अलग किरदार से पहचानें. लेकिन संध्या का किरदार मैं काफी लंबे समय से निभा रहे हूं. मेरी दिल से एक इच्छा है कि मैं अलग-अलग किरदार करूं और लोग मुझे अलग-अलग नाम से जानें. यह मेरा सपना पूरा हुआ.

ये भी पढ़ें: प्रिया कपूर की याचिका पर 26 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, संजय कपूर की संपत्ति से जुड़ा मामला

Advertisement
Topics mentioned in this article