दीपिका पादुकोण की 18 सालों की बॉलीवुड यात्रा, डेब्यू फिल्म ने ही बनाया स्टार

Deepika Padukone Latest: बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका का बचपन फिल्मों की चकाचौंध से दूर बीता. लेकिन किस्मत ने उनके लिए एक अलग कहानी लिखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Deepika Padukone Latest: यह तारीख बॉलीवुड के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी. उस शुक्रवार को दो बड़े डेब्यू हुए थे. सावरिया, जिसने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को पेश किया और ओम शांति ओम, जिसने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को हिंदी सिनेमा में भव्य अंदाज में प्रस्तुत किया. दोनों ही फिल्मों ने ध्यान खींचा, लेकिन फराह खान की पुनर्जन्म पर आधारित ड्रामा में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ दीपिका की  उपस्थिति सचमुच सिनेमा के जादू जैसी लगी.

एक बनती हुई स्टार 

बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका का बचपन फिल्मों की चकाचौंध से दूर बीता. लेकिन किस्मत ने उनके लिए एक अलग कहानी लिखी थी. 2004 में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने के बाद वह जल्द ही भारतीय विज्ञापन जगत की सबसे चर्चित चेहरों में से एक बन गईं. हिमेश रेशमिया के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो नाम है तेरा में दिखाई देने के बाद दीपिका एक जाना-पहचाना नाम बन गईं और फिर जल्द ही बॉलीवुड ने उन्हें बुला लिया. जब निर्देशक फराह खान अपने नए प्रोजेक्ट के लिए, जिसका टाइटल उस समय हैप्पी न्यू ईयर था. शाहरुख खान के साथ एक नई अभिनेत्री की तलाश में थीं, तो उन्होंने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से सुझाव मांगा. मलाइका को दिवंगत फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने सलाह दी कि वह दीपिका से आगे न देखें  और यही सुझाव आगे चलकर बॉलीवुड की एक किंवदंती बन गया.

परफेक्ट डेब्यू 

ओम शांति ओम में दीपिका ने दोहरी भूमिका निभाई. 1970 के दशक की ग्लैमरस सुपरस्टार शांति प्रिया और आधुनिक दौर की मासूम सैंडी. यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण डेब्यू था, जिसमें उन्हें दो अलग-अलग युगों, दो सोचों और दो जीवनों को जीना था और उन्होंने यह सब बखूबी निभाया. दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक शाहरुख खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने के बावजूद वह कहीं भी असहज नहीं लगीं. उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री बिजली जैसी थी, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस दमकती हुई थी. भले ही उनकी आवाज को डब किया गया था, दर्शक फिर भी मंत्रमुग्ध रह गए. एक नई स्टार सच में जन्म ले चुकी थी.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट में ‘पेड्डी' के गाने ‘चिकिरी-चिकिरी' ने मचाया धमाल