'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से दीपिका पादुकोण हुईं बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्म

Deepika Padukone: फिल्म के निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की है. उन्होंने लिखा है कि यह आधिकारिक घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deepika Padukone

Deepika Padukone: फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के सीक्वल का दर्शकों काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले कह जा रहा था कि फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अहम किरदार करते हुए नजर आएंगी और अपने रोल को आगे बढ़ाती दिखाई देंगी. इस बीच फिल्म के निर्माता ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है और बताया है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है की सुपरहिट फिल्म और उससे भी अधिक की हकदार हैं.

सोशल मीडिया पर की घोषणा

फिल्म के निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की है. उन्होंने लिखा है कि यह आधिकारिक घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हम आगे साथ काम नहीं करेंगे. पहली फिल्म के लंबे सफर के बावजूद हमारी कोई स्थाई साझेदारी नहीं बन सकी. कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में पूर्ण समर्पण और उससे भी अधिक की हकदार है. हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ये कहा

फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. फिल्म साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली और इतिहास की चौथी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई थी. अब दर्शकों के इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. दीपिका के फैंस को यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ है.

ये भी पढ़ें: निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ मनाया 33वां जन्मदिन

Topics mentioned in this article