Coolie: साउथ के दिग्गज एक्टर्स रजनीकांत (Rajinikanth) और नागार्जुन (Nagarjuna) की फिल्म कुली (Coolie) आज यानी 14 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच में आया था. इन एक्टर्स के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे. जहां गुरुवार की सुबह ही दर्शकों का फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिला. भारी संख्या में एक्टर्स के फैंस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे. विजयवाड़ा के सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे के प्रीमियर शो में फैंस ने तालियों के साथ उत्साह व्यक्त किया. दूसरी तरफ फैंस के हाथों में फिल्म के पोस्टर्स भी दिखाई दिए.
क्या आमिर खान भी कैमियो रोल में हैं?
वैसे फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा श्रुति हासन, सत्यराज जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस फिल्म में आमिर खान भी कैमियो रोल में नजर आए हैं. रजनीकांत जिन्हें थलाइवा के नाम से पहचाना जाता है, उनकी एक्टिंग दर्शकों को अपनी तरफ लुभाती है. कबाली और जेलर जैसी फिल्मों ने उनको एक्टिंग में एक नया मुकाम दिया है. बता दें, फिल्म में नागार्जुन नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. जहां लोगों की नजर अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है.
'वॉर 2' से हो रही है भीड़त
बता दें, फिल्म कुली की भीड़त फिल्म वॉर से होने जा रही है. यह फिल्म भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर वॉर की बात करें तो इस फिल्म में भी साउथ के दिग्गज एक्टर जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ नजर आए हैं. इस फिल्म का भी दर्शकों में अच्छा खासा क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इन दोनों फिल्मों में कौन बाजी मारेगी.
यह भी पढ़ें : 'तड़पा' से लेकर 'परदेसिया' तक, वो नए गाने जो हमारी प्लेलिस्ट पर कब्जा कर रहे