विज्ञापन

Comeback of 2025: देश को फिर मिली ‘तुलसी’, स्मृति ईरानी का कमबैक

Smriti Irani Latest: स्मृति ईरानी के लिए जिंदगी ने एक पूरा चक्र पूरा किया है, क्योंकि वह उसी किरदार में लौट रही हैं जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी विरानी. जब यह आइकॉनिक शो अपने 25 गौरवशाली साल पूरे कर रहा है तो उनकी वापसी ने जबरदस्त नॉस्टैल्जिया की लहर पैदा कर दी है.

Comeback of 2025:  देश को फिर मिली ‘तुलसी’,  स्मृति ईरानी का कमबैक
bollywood news

Smriti Irani Latest: साल 2000 के शुरुआती दौर में भारतीय टेलीविजन पर राज करने से लेकर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में नीतियां गढ़ने तक, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का सफर किसी असाधारण कहानी से कम नहीं रहा है. उनका करियर हमेशा पारंपरिक सीमाओं को तोड़ता रहा है, जिसने उन्हें हर पीढ़ी और हर क्षेत्र में सम्मान दिलाया. लेकिन यह साल खास तौर पर निर्णायक साबित हुआ है. एक ऐसा साल जिसमें उनके जीवन के अलग-अलग पड़ाव एक साथ आकर यह साबित करते हैं कि 2025 सचमुच स्मृति ईरानी का साल है.

एक पूरा चक्र पूरा किया

स्मृति ईरानी के लिए जिंदगी ने एक पूरा चक्र पूरा किया है, क्योंकि वह उसी किरदार में लौट रही हैं जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी विरानी. जब यह आइकॉनिक शो अपने 25 गौरवशाली साल पूरे कर रहा है तो उनकी वापसी ने जबरदस्त नॉस्टैल्जिया की लहर पैदा कर दी है. जिसने बड़ी संख्या में दर्शकों को फिर से टीवी स्क्रीन तक खींच लाया है. क्योंकि 2.0 की वापसी ने न सिर्फ भारतीय टेलीविजन का जादू दोबारा जगा दिया है, बल्कि दर्शकों को यह भी याद दिलाया है कि कभी इस शो का सांस्कृतिक प्रभाव कितना गहरा था. यही वजह है कि उनका यह कमबैक हाल के टीवी इतिहास के सबसे चर्चित पलों में से एक बन गया है.

पॉपुलर कल्चर और वैश्विक प्रभाव 

इस ऐतिहासिक वापसी में एक ऐसा पल भी जुड़ा जिसने पॉपुलर कल्चर और वैश्विक प्रभाव के बीच की रेखा को मिटा दिया. स्मृति ईरानी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को एक वर्चुअल कैमियो के जरिए भारतीय टेलीविजन तक पहुंचाया. इस छोटे लेकिन यादगार सीन में जहां स्मृति ईरानी अपने खास अंदाज में 'जय श्री कृष्णा' कहती हैं और बिल गेट्स गर्मजोशी से जवाब देते हैं. वह पल पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. यह क्षण उनकी उस अनोखी क्षमता का प्रतीक बना, जिसमें वह कहानी, प्रासंगिकता और वैश्विक संवाद को एक मुख्यधारा मंच पर एक साथ जोड़ देती हैं.

यह भी पढ़ें : Exclusive Jaspinder Narula: 'मैंने कभी भी अश्लील गाने नहीं गाए..', जानें सिंगर ने ऐसा क्यों कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close