विज्ञापन

Exclusive Jaspinder Narula: 'मैंने कभी भी अश्लील गाने नहीं गाए..', जानें सिंगर ने ऐसा क्यों कहा

Jaspinder Narula With NDTV: जसविंदर नरूला ने कहा कि मैं आज इस महोत्सव में आई हूं. इसके लिए मैं मध्य प्रदेश संस्कृत विभाग को धन्यवाद देना चाहती हूं. इनकी वजह से यह प्रोग्राम होते रहते हैं और इनकी वजह से हमारा आना होता है.

Exclusive Jaspinder Narula: 'मैंने कभी भी अश्लील गाने नहीं गाए..', जानें सिंगर ने ऐसा क्यों कहा

Jaspinder Narula With NDTV: इन दिनों ग्वालियर में तानसेन महोत्सव 2025 चल रहा है. जिसमें काफी कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. बीते दिनों बॉलीवुड सिंगर जसपिंदर नरूला (Jaspinder Narula) भी लाइव शो के लिए ग्वालियर आईं. उन्होंने एक से एक शानदार गाने गाए. सिंगर ने तानसेन महोत्सव के मौके पर NDTV से बात की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

सिंगर ने ये कहा

जसविंदर नरूला ने कहा कि मैं आज इस महोत्सव में आई हूं. इसके लिए मैं मध्य प्रदेश संस्कृत विभाग को धन्यवाद देना चाहती हूं. इनकी वजह से यह प्रोग्राम होते रहते हैं और इनकी वजह से हमारा आना होता है. जिससे पब्लिक सामने बैठकर हमको सुन सकती है. इससे हमको भी बहुत अच्छा लगता है. ग्वालियर की बहुत प्यारी ऑडियंस है. यह बहुत सालों तक मेरे दिमाग में रहेगा कि ऐसी ऑडियंस मिली.

'बहुत दम से करना पड़ता है प्रोग्राम'

सिंगर ने आगे कहा कि मैंने लगभग दो-तीन घंटे परफॉर्मेंस दी है और बहुत ही दम से गाना पड़ता है.ऑडियंस को पता है कि मैं बहुत हाई स्केल में गाना गाती हूं. उसमें बहुत दम लगता है. मैंने जो गाने गाए, उसमें कुछ मेरे खुद के थे. कुछ मैंने सूफी गाने भी गाए. वैसे मैं कभी किसी के गाने गाती नहीं हूं. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके गाने बहुत अच्छे हैं. वो मैंने गाने गाए. जिससे लोग जुड़ सकें.

इंडस्ट्री में बदलाव

सिंगर ने कहा कि मुझे गाते हुए 51 साल हो गए हैं और अभी भी गा रही हूं, यह ईश्वर की कृपा है. जब आप अच्छा गाना चाहते हैं तो बहुत ही चुनिंदा हो जाते हैं. मैंने बहुत कम उम्र में गाने गाए. उनको अब नहीं गाती. अब जो मेरी उम्र है, उस हिसाब से मैं गाने गाती हूं. मैं सभी जनरेशन को अपने गानों के साथ जोड़ना चाहती हूं. मैंने कभी भी अश्लील गाने नहीं गाए हैं. इसलिए ईश्वर की मुझ पर बहुत बड़ी कृपा है. मैं अच्छे-अच्छे गाने गाकर लोगों को अपने साथ जोड़ती हूं.

यह भी पढ़ें : मृणाल ठाकुर–सिद्धांत चतुर्वेदी से लेकर कार्तिक आर्यन–श्रीलीला तक, 2026 की ये हैं नई जोड़ियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close