कोरियोग्राफर चिन्‍नी प्रकाश ने की सलमान खान की तारीफ, दिया गोल्डन हार्टेड बॉय का नाम

Salman Khan Latest: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर चिन्‍नी प्रकाश ने कहा कि मैंने सलमान खान की दूसरी फिल्म से लेकर कई फिल्मों में उनके साथ काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
salman khan

Salman Khan Latest: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की है. हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर चिन्‍नी प्रकाश ने सलमान की तारीफ करते हुए बताया कि वह बेहद मददगार इंसान हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक बार सलमान खान ने तब उन्हें काम दिया था जब उन्हें पैसों की बहुत जरूरत थी.

चिन्‍नी प्रकाश ने ये कहा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर चिन्‍नी प्रकाश ने कहा कि मैंने सलमान खान की दूसरी फिल्म से लेकर कई फिल्मों में उनके साथ काम किया है. गोविंदा के बाद मैंने सबसे ज्यादा फिल्में सलमान के साथ की हैं. मेरे लिए वह एक ‘गोल्डन हार्टेड बॉय' हैं. हां, उनका अपना स्टाइल है, लेकिन दिल के बहुत अच्छे हैं. अगर कोई डांस स्टेप उन्हें सही न लगे, तो आपको वो बदलना पड़ता है, यही उनका तरीका है. चिन्‍नी प्रकाश ने आगे बताया कि लेकिन मेरे लिए सलमान एक ‘सेवियर' हैं. जब भी मेरे पास काम नहीं होता था, मैं उन्हें मैसेज करता था, सलमान, मुझे काम चाहिए और वह तुरंत एक्शन लेते थे. मुझे आज भी याद है, मैं थाईलैंड में एक साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग कर रहा था. मैंने उन्हें वह मैसेज भेजा और फिर शूट में इतना बीजी हो गया कि बात को भूल गया.

खुद सलमान का कॉल आया

सलमान खान को मैसेज भेजने के बाद, चिन्‍नी प्रकाश को खुद सलमान का कॉल आया, जिसमें उन्होंने उन्हें काम ऑफर किया. उन्होंने कहा कि मुझे सलमान का फोन आया कि तुरंत आ जाओ, कल से तुम बिग बॉस डायरेक्ट करोगे. उस वक्त शो शुरू हो रहा था. उन्होंने कहा कि तुम कल से डायरेक्टर हो, वापस आ जाओ. वह ऐसे इंसान हैं, जो  नहीं सोचते, बहुत बड़े दिल के आदमी हैं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान जैसा कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें: ‘चिकिरी' टीजर हुआ रिलीज, पूरा गाना 7 नवंबर को होगा आउट

Topics mentioned in this article