इस ओटीटी पर रिलीज होगी 'छावा', किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Chhaava OTT Release: अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 33.1 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 39.3 करोड़ रूपये, वहीं तीसरे दिन 49.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhaava OTT Release

Chhaava OTT Release: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) बीते दिनों 14 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें, इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के बेटे संभाजी (Sambhaji) के बारे में दिखाया गया है. जहां फिल्म में संभाजी और औरंगजेब (Aurangzeb) के बीच में युद्ध दिखाया गया है. फिल्म में संभाजी का किरदार एक्टर विक्की कौशल ने निभाया है. जहां दर्शक विक्की कौशल को इस किरदार में देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं. वहीं यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो सकती है.

ऐसा रहा कलेक्शन

अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 33.1 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 39.3 करोड़ रूपये, वहीं तीसरे दिन 49.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. अगर फिल्म के अभी तक के टोटल कलेक्शन की बात करें तो छावा ने 121.9 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि यह फिल्म अभी और अच्छा कलेक्शन करेगी. क्योंकि इस फिल्म को सबसे ज्यादा माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है. जहां महाराष्ट्र में इस फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा दिख रहा है.

Advertisement

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन कर रही है. वहीं फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए थोड़ा सा टाइम लग सकता है. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 45-60 दिनों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज हो सकती है. जहां दर्शक फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो फिल्में, जिसमें दिखी है भूकंप की दहशत, ओटीटी पर देख सकते हैं आप

Advertisement