Chhaava OTT Released: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जहां दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कर कलेक्शन किया है. काफी समय से फिल्म के चाहने वाले इसकी ओटीटी रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब उनके लिए यह इंतजार खत्म हो गया है. बता दें, फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं.
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है. पोस्ट के अनुसार फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आले राज आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें. बता दें, इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी के बारे में बताया गया है. वहीं फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. यह 2025 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अपना जादू चला रही है. जहां अभी भी दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: कपिल शर्मा के ट्रांसपोर्टेशन ने किया सभी को शॉक्ड, ये है वजन कम करने का राज