'छावा' ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़, क्या बनेगी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर ?

Chhaava: विक्की कौशल की इस फिल्म का दर्शकों के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने प्री बुक टिकट सेल से 13  करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhaava

Chhaava: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.  जहां इस फिल्म को वैलेंटाइन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 13 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ यह कह सकते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहेगी. चलिए हम आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती है.

ऐसी रही एडवांस बुकिंग 

विक्की कौशल की इस फिल्म का दर्शकों के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने प्री बुक टिकट सेल से 13  करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने देश भर में 14,063 से ज्यादा शो के लिए 4.87 लाख रूपये से ज्यादा टिकट बेचे हैं. फिल्म ने नेट एडवांस बुकिंग में 13 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ब्लॉक सीटों के साथ 17.87 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

महाराष्ट्र में दिख रहा है फिल्म का क्रेज 

बता दें, इस फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में दिख रहा है. रिपोर्ट के अनुसार यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन 23- 25 करोड़ रूपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. जहां दर्शक फिल्म में विक्की कौशल के परफॉर्मेंस से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. जहां विक्की के फैंस उनको फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. अगर विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले फिल्म बेड न्यूज में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिला था. लेकिन फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी. जहां विक्की के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी, इस्तीफा हुआ नामंजूर

Topics mentioned in this article