400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'छावा', 'बाहुबली 2' को दी मात

Chhaava Latest: अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225.28 करोड़ रूपये से ओपनिंग की थी. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 24.03 करोड़ रूपये, नवें और दसवें दिन 44.1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhaava Latest

Chhaava Latest: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं, फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. वहीं फिल्म ने साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) को भी मात दे दी है. आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म का अभी तक कलेक्शन कैसा रहा.

अभी तक का कलेक्शन 

अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225.28 करोड़ रूपये से ओपनिंग की थी. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 24.03 करोड़ रूपये, नवें और दसवें दिन 44.1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने 11वें दिन 19.10 करोड़ रूपये और 12वें दिन 19.23 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. अगर फिल्म के 13वें दिन की बात करें तो फिल्म ने 25 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म के 14वें दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने भारत में 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार छावा ने 409.86 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

'बाहुबली 2' को दी मात

फिल्म छावा ने प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को मात दे दी है. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए 15 दिन का समय लिया था. वहीं फिल्म छावा ने 14 दिन में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म का सबसे ज्यादा क्रेज महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जहां इस फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद ही महाराष्ट्र में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : प्रकाश झा पहले अदिति पोहनकर को 'आश्रम' में कास्ट नहीं करना चाहते थे, बताई वजह