'120 बहादुर' के दूसरे टीजर पर सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आना हुए शुरू, जानें

120 Bahadur Teaser: फिल्म का दूसरा टीजर जहां दर्शकों से भरपूर प्यार पा रहा है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर टीजर की जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
120 Bahadur

120 Bahadur Teaser: एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) भारतीय इतिहास के सबसे साहसी, लेकिन कम बताये गए किस्सों, रेजांग ला की लेजेंडरी लड़ाई को जिंदा करती है. जहां पहला टीजर जबरदस्त चर्चा में रहा, वहीं मेकर्स ने 28 सितंबर यानी लता मंगेशकर जी की जयंती पर दूसरा टीजर रिलीज किया है. दूसरा टीजर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी की एक गहरी झलक देता है, जो चीनी सेना के खिलाफ डटकर खड़े थे. देशभक्ति से भरपूर, यह टीजर यादगार देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के साथ पेश किया गया है, जिसने उस साहस की भावना को और मजबूत किया जिसके साथ हमारे सैनिकों ने युद्ध लड़ा था.

जानें एक्टर्स ने क्या कहा ?

फिल्म का दूसरा टीजर जहां दर्शकों से भरपूर प्यार पा रहा है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर टीजर की जमकर तारीफ की है. अजय देवगन ने कहा कि कुछ कहानियां महसूस किए जाने, देखे जाने और याद रखे जाने को कहती हैं. आपने इसे जिंदा करने का शानदार काम किया है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. वहीं टाइगर श्रॉफ ने लिखा कि टीजर के लिए बहुत बधाई, पूरी टीम को शुभकामनाएं. एक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि टीजर बस कमाल का है. एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर दूसरा टीजर शेयर करते हुए लिखा कि नई शुरुआत के लिए @rajeev_chudasama को बधाई. इसे देखने के लिए उत्सुक हूं. एक्टर जॉन अब्राहन ने कहा कि इसे लेकर उत्साहित हूं. @faroutakhtar @excelmovies @Striggerhappystudio.

'120 बहादुर' का मोशन पोस्टर

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 120 बहादुर का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि इसे देखने के लिए उत्सुक हूं. ​जाने-माने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने भी दूसरा टीजर शेयर किया और लिखा किल इन नई शुरुआतों के लिए शुभकामनाएं. कमाल लग रहा है. आप सभी को सफलता मिले. एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा कि इंतेजार नहीं कर सकती. इस फिल्म का निर्देशन रनीशघई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर  और अमित चंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पर साउथ एक्टर्स ने पोस्ट किया शेयर, बताया गर्व का पल

Topics mentioned in this article