Exclusive Interview: ध्वनि भानुशाली के किस गाने को सुनकर लोग रो देते थे? सिंगर ने किए कई खुलासे

बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली अपने गानों से हर उम्र के दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं. ध्वनि का गाना 'लेजा-लेजा' और 'वास्ते' ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली (Bollywood Singer Dhvani Bhanushali) वो नाम है, जिसने अपने गानों से हर उम्र के दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है. ध्वनि भानुशाली रोमांटिक गानों को लेकर मशहूर हैं. उनकाे असली पहचान गाना 'लेजा-लेजा' से मिली थी. जिसके बाद ध्वनि भानुशाली का सिंगिंग करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया. हाल ही में ध्वनि भानुशाली एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आई.  उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए अपने करियर को लेकर काफी कुछ कहा.

'लोग रोते थे'

ध्वनि ने कहा कि जब गाना 'वास्ते' रिलीज हुआ था. तब यह गाना बहुत सुर्खियों में रहा. जब कोई भी इस गाने को सुनता था तो वह रोने लगता था. यह गाना हर जगह बजता था. मैं इतना कह सकती हूं कि यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. ध्वनि ने आगे कहा कि जब मैंने गाना 'लेजा-लेजा रे' गाया था. उस वक्त में 20 साल की थी और उस वक्त मुझे ज्यादा कुछ पता भी नहीं था. मुझे यह भी नहीं पता था कि इस गाने को लोग इतना पसंद करेंगे. इस गाने को शूट करते वक्त भी काफी मजा आया था.

सिंगिंग या एक्टिंग

ध्वनि ने आगे कहा कि एक्टिंग का मुझे इतना एक्सपीरियंस नहीं है. हां मैंने दो साल एक्टिंग की वर्कशॉप्स जरूर ली हैं. मैंने थिएटर भी किया है. लेकिन सिंगिंग मेरा पहला प्यार है. सिंगर ने आगे कहा कि अगर मुझे फिल्मों में अगर कोई अच्छा किरदार मिलता है और उसको अगर मैं शानदार तरीके से निभा पाऊं तो बिल्कुल मैं फिल्में भी कर सकती हूं. सिंगर ने यह भी बताया कि गाना 'लेजा लेजा रे' और 'वास्ते' उनके दिल के करीब हैं और अक्सर वह इन गानों को गुनगुनाती रहती हैं.