Bollywood : 'कंगुवा' का नया ट्रेलर रिलीज ! खूंखार अवतार में दिखे बॉबी देओल और सूर्या

Kanguva New Trailer: हाल ही में फिल्म का एक नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें बॉबी देओल और सूर्या बहुत ही खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल का लुक देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanguva New Trailer

Kanguva New Trailer: साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की आने वाली फिल्म कंगुवा (Kanguva) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें, इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी नजर आने वाले हैं. साथ ही इस फिल्म में बॉबी देओल निगेटिव किरदार करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को काफी भारी बजट में बनाया गया है. जहां फिल्म की कास्ट इन दिनों प्रमोशन में काफी व्यस्त दिखाई दे रही है. हाल ही में मेकर्स ने माहौल बनाने के लिए फिल्म का एक नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर में क्या है खास? चलिए देखते हैं.

नया ट्रेलर हुआ रिलीज

हाल ही में फिल्म का एक नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें बॉबी देओल और सूर्या बहुत ही खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल का लुक देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म में बॉबी देओल के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर में आपको सूर्या एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां ट्रेलर में आपको सूर्या मगरमच्छ को मारते हुए भी नजर आ रहे हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के ट्रेलर में रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. बता दें, यह फिल्म आने वाली 14 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से फिल्म के रिलीज को रोक दिया गया. जब से इस फिल्म का नया ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है, एक्टर्स के फैंस इनको स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले बॉबी देओल फिल्म एनिमल (Animal) में भी निगेटिव किरदार निभा चुके हैं. अब इस फिल्म में बॉबी देओल नया क्या करने वाले हैं? ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: 

Exclusive : जब माधुरी दीक्षित का नाम सुनकर डरीं विद्या बालन, कहा- ' छोटी बात नहीं...'