Katrina Kaif & Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर्स कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए बीता दिन बहुत ही खास रहा. एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपने पति विक्की कौशल को शादी की सालगिरह विश की है. इन दोनों की शादी को पूरे 3 साल हो चुके हैं. जहां यह कपल जोधपुर (Jodhpur) में वेकेशन मनाते हुए नजर आया. बता दें, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनको इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने फोटोज की शेयर
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं . जिसमें कपल जंगल सफारी करते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस जंगल के चक्कर लगाती हुई भी दिख रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए कैटरीना ने बताया कि उन्होंने 48 घंटे जंगल में बताएं हैं. आप फोटोज में दो कप में वाइन भी देख सकते हैं. इसके साथ ही एक फोटो में बोनफायर का भी नजारा दिख रहा है. फोटोज में तेंदुआ और हिरन जैसे जानवर भी दिख रहे हैं. एक फोटो में कैटरीना कैफ, नीले कलर की टी-शर्ट और कैप लगाए काफी सुंदर नजर आ रही हैं.
2021 में की थी शादी
बॉलीवुड एक्टर्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी. इन दोनों ने राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में काफी धूमधाम से शादी की. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज नजर आए थे. इस कपल ने उस दौरान इंस्टाग्राम पर शादी की काफी फोटोज शेयर की थी. जिसमें यह कपल काफी सुंदर नजर आ रहा था. बता दें ,आज के समय विक्की कौशल बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता हैं. इसके अलावा कैटरीना कैफ की गिनती भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है.
ये भी पढ़ें : Diljit Dosanjh: राहत इंदौरी के अंदाज में दिलजीत दोसांझ ने कहा- "किसी के बाप का हिंदुस्तान..."