Bollywood News: पीएम मोदी से मिला कपूर परिवार, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के लिए किया आमंत्रित

Kapoor family: इस मौके को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा कि मुझे याद है कि जब मैं पहली बार आलिया भट्ट से मिला था तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन है? यह लाइफ साइकिल है लोग भूल जाते हैं और फिर नए आर्टिस्ट आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम नरेंद्र मोदी

Kapoor family: बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले राज कपूर (Raj Kapoor) को शोमैन कहा जाता है. दर्शक आज भी उनकी फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं. बता दें, आने वाली 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर परिवार एक भव्य समारोह करने जा रहा है. इस बीच कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा. जहां उनके फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी को इन्वाइट करने पहुंचा कपूर परिवार 

राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी को कपूर फैमिली बहुत ही स्पेशल बनाना चाहता है. इसीलिए आज यानी 10 दिसंबर को कपूर फैमिली के मेंबर्स करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), करीना कपूर (Kareena Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन्वाइट करने के लिए दिल्ली पहुंचे. जहां मुंबई के एयरपोर्ट पर कपूर फैमिली के सदस्य पोज देते हुए नजर आए. बता दें, राज कपूर की यह बर्थ एनिवर्सरी 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी. जिसमें राज कपूर की कई फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

रणबीर कपूर ने ये कहा

इस मौके को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा कि मुझे याद है कि जब मैं पहली बार आलिया भट्ट से मिला था तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन है? यह लाइफ साइकिल है लोग भूल जाते हैं और फिर नए आर्टिस्ट आते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें, सिर्फ राज कपूर ही नहीं ऐसे कई फिल्म मेकर्स और आर्टिस्ट हैं. जिनका हमें लगातार जश्न मनाना चाहिए. बता दें, राज कपूर का जन्म 1924 में हुआ था. जहां साल 1988 में उनका निधन हो गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने यहां मनाई शादी की सालगिरह ? Photos किए शेयर