इस साल किसका हुआ तलाक ? रजनीकांत की बेटी से लेकर हार्दिक पंड्या के रिश्तों में आई खटास

साल 2024 अब खत्म हो रहा है. नया साल आने में गिनती के दिन बचे हुए हैं. इसी के साथ साल 2024 कई यादें छोड़कर जा रहा है. यह साल जहां कुछ सितारों के लिए नई शुरुआत लेकर आया, वहीं कई सितारों के रिश्ते टूटकर खत्म हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल किसका हुआ तलाक ? रजनीकांत की बेटी से लेकर हार्दिक पंड्या के रिश्तों में आई खटास

Year Ender 2024 : साल 2024 अब खत्म हो रहा है. नया साल आने में गिनती के दिन बचे हुए हैं. इसी के साथ साल 2024 कई यादें छोड़कर जा रहा है. यह साल जहां कुछ सितारों के लिए नई शुरुआत लेकर आया, वहीं कई सितारों के रिश्ते टूटकर खत्म हो गए. इस साल कई मशहूर हस्तियों ने अपने जीवनसाथियों से अलग होने का फैसला किया जिनमें कुछ नाम लोगों को चौंकाने वाले भी रहे. 2024 में कई बड़े फ़िल्मी सितारों के रिश्ते टूटे, जब मीडिया जगत में इसकी खबर आई तो बहुत लोग हैरान हुए. ऐसे में आज हम आपको इस साल टूटने वाले बड़े सितारों के रिश्ते और उनकी कहानी बताने वाले हैं. इन नामों ने कहीं न कहीं साबित कर दिया है कि ग्लैमर की दुनिया में रिश्तों को बनाए रखना हमेशा आसान नहीं होता.

AR रहमान और सायरा बानो

इस साल की सबसे चौंकाने वाली खबरों में से एक थी म्यूजिक कंपोजर AR रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर. 29 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं—खतीजा, रहीमा और अमीन.

Advertisement

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत

साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और अभिनेता धनुष भी इस साल तलाक लेने वालों की सूची में शामिल हुए. 2004 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने 2022 में अलग होने का फैसला किया था. साल 2024 में उन्हें कोर्ट से आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी मिल गई.

Advertisement

हार्दिक पांड्या और नताशा

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने चार साल के रिश्ते के बाद जुलाई 2024 में तलाक का ऐलान किया. उन्होंने एक बयान में बताया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है.

Advertisement

ईशा देओल और भरत तख्तानी

अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने भी इस साल अपने- अपने रास्ते अलग कर लिए. उन्होंने एक बयान में कहा था कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन हमारी बेटियों पर इसका असर नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें : 

Pookie, Manifest ... इस साल Google पर सबसे ज़्यादा सर्च हुए ये शब्द, क्या है मतलब ?

Topics mentioned in this article