Bollywood News: एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी की हालत हुई नाजुक, खाना पीना छोड़ा

Bollywood News: रिपोर्ट के अनुसार उनके करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि एक्टर ने कई दिनों से कुछ भी नहीं खाया है. इसलिए उनकी हालत और भी गंभीर होती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
gurucharan singh

Bollywood News: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी (Gurucharan Singh Sodhi) की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही. उनकी तबीयत दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है. बता दें, बीते साल एक्टर अचानक कहीं गायब हो गए थे. जहां उनके परिवार ने गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. जहां कुछ दिनों बाद ही एक्टर वापस आ गए. हाल ही में उनके एक करीबी दोस्त भक्ति सोनी (Bhakti Soni) ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी तबीयत को लेकर काफी कुछ कहा है.

एक्टर की हालत हुई खराब

रिपोर्ट के अनुसार उनके करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि एक्टर ने कई दिनों से कुछ भी नहीं खाया है. इसलिए उनकी हालत और भी गंभीर होती जा रही है. कुछ दिनों पहले ही गुरचरण सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह अस्पताल में एडमिट दिखाई दिए थे. उनकी इस हालत को देखकर फैंस काफी हैरान हो गए थे. उनके करीबी ने यह भी बताया कि 19 दिनों से उन्होंने कुछ भी ना खाया है ना ही पिया है. इस वजह से वह बेहोश हो गए. जिसके बाद उनको तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. अस्पताल से लौटने के बावजूद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. दिन पर दिन उनकी हालत और भी नाजुक हो रही है.

Advertisement

कर्ज का है बोझ 

रिपोर्ट के अनुसार भक्ति सोनी ने बताया है कि एक्टर पर 1.2 करोड़ रुपए का कर्ज है और उनके परिवार की समस्याओं ने उनकी यह हालत कर दी है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि उनकी दो महीने से एक्टर से बात नहीं हुई थी. लेकिन अब उनकी स्थिति को देखकर वह काफी परेशान हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Bollywood News: जावेद अख्तर ने बेटे फरहान अख्तर के बारे में किया बड़ा खुलासा, कहा-'मिलने के लिए..'

Advertisement