शारदा सिन्हा की अंतिम विदाई, यादों में गूंजेंगे 'बाबुल' और 'कहे तोसे सजना' जैसे गाने 

Sharda Sinha: सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) साल 1994 की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म का गाना 'बाबुल' शारदा सिन्हा ने गाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sharda Sinha News

Sharda Sinha: छठ गीतों से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने वाली लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) का निधन हो गया है. बता दें, उन्होंने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका कई दिनों से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. वहीं शारदा सिन्हा के बेटे ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी मां को छठी मां ने अपने पास बुला लिया है. शारदा सिन्हा ने छठ गीतों के अलावा काफी बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गए. जिसमें उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की दो फिल्मों में भी गाने गए. जो काफी हिट हुए थे. आज हम आपको सलमान खान की वो फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें शारदा सिन्हा ने गाने गाए. उन गानों को सुनकर आप काफी भावुक हो जाएंगे.

'हम आपके हैं कौन' के लिए गाया गाना

सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) साल 1994 की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म का गाना 'बाबुल' शारदा सिन्हा ने गाया था. यह गाना फिल्म में विदाई के समय दिखाया गया है. जिसको सुनकर हर कोई भावुक हो जाता हैं. फिल्म में जब विदाई का सीन आता है, तब यह गाना दिखाया गया है. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) का गाना 'कहे तोसे सजना' को भी अपनी आवाज दी है. वैसे शारदा सिन्हा लोक गायिका के लिए काफी प्रसिद्ध थीं. इसके अलावा उन्होंने काफी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों के लिए भी गाने गए.

Advertisement

ऐसा था करियर

अगर शारदा सिन्हा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की. जहां उनको छठ पर्व के गानों के लिए प्रसिद्धि मिली. शारदा सिन्हा को साल 1991 में पद्म श्री और 2017 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bollywood News : 'आजाद' का ट्रेलर हुआ रिलीज, रवीना टंडन की बेटी कर रही डेब्यू