Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर किसी की जुबान पर हैं. जहां इन दोनों के तलाक की खबरें भी सोशल मीडिया पर लगातार आ रही हैं. बता दें, इन दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है. तब से लोग यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि इन दोनों ने अभी अपने तलाक को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. आज हम आपको धनश्री वर्मा के बारे में वो बताने जा रहे हैं, जो बहुत कम लोग जानते हैं.
नेहा कक्कड़ के साथ कर चुकी हैं काम
हम आपको धनश्री वर्मा के बारे में वो बात बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं. धनश्री वर्मा एक एक्ट्रेस भी हैं वह नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. नेहा का म्यूजिक वीडियो 'मैंने पायल है छनकाई' में नेहा कक्कड़ और प्रियंक शर्मा के साथ धनश्री वर्मा भी नजर आ चुकी हैं. यह गाना ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हो पाया, लेकिन सिंगर फाल्गुनी पाठक ने इस गाने को लेकर काफी कुछ कहा था. रिपोर्ट के अनुसार इस गाने को लेकर फाल्गुनी पाठक ने अपनी नाराजगी दिखाई.
मां के साथ फोटोज की शेयर
अपने पति से अनबन के बीच धनश्री अपने मायके पहुंच गई हैं. जहां उन्होंने अपने घर जाते ही मां के साथ दो फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में धनश्री की बॉन्डिंग अपनी मां के साथ काफी शानदार दिख रही है. पहले फोटो में वह अपनी मां के साथ बैठी हैं और कंधे पर आंखें बंद किए नजर आ रही हैं. दूसरे फोटो में वह अपनी मां के कंधे पर सिर रखे दिख रही हैं. उनके फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Bollywood: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद इस शख्स को डेट कर रही हैं नताशा, हो जाएंगे शॉक्ड