Bollywood : राम गोपाल वर्मा पर केस दर्ज, सीएम चंद्रबाबू नायडू को लेकर किया आपत्तिजनक पोस्ट

Ram Gopal Varma: एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा पर केस दर्ज किया गया है. फिल्म मेकर के खिलाफ की गई शिकायत में आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म व्यूहम (Vyooham) के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे, बहू के खिलाफ टीडीपी पदाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ram Gopal Verma News

Ram Gopal Varma: रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने फिल्मी करियर में काफी शानदार फिल्में बनाई हैं. डायरेक्टर अपने फिल्मों के द्वारा काफी तमाम मुद्दों के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आए हैं. इस कारण उनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. राम गोपाल वर्मा किसी न किसी बात को लेकर विवादों में पड़ते ही रहते हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश पुलिस ने राम गोपाल वर्मा पर सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और उनके फैमिली के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर केस दर्ज किया है. 

रामगोपाल वर्मा पर हुआ केस दर्ज

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा पर केस दर्ज किया गया है. फिल्म मेकर के खिलाफ की गई शिकायत में आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म व्यूहम (Vyooham) के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे, बहू के खिलाफ टीडीपी पदाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है. जिससे उनकी इमेज पर बहुत फर्क पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि रामगोपाल पर सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण की कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि शिकायत के आधार पर ऑनलाइन मानहानि और गलत सूचना फैलने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के गलत उपयोग के लिए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही जांच की शुरुआत भी हो चुकी है.

Advertisement

साल 2023 में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें, रामगोपाल वर्मा की फिल्म व्यूहम बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी (YS Rajasekhara Reddy) की साल 2009 में हेलीकॉप्टर एक्सीडेंट में मौत जैसी घटनाओं के बारे में बताया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Singham Again: 'जुबान केसरी' का मजाक उड़ाने वालों की अजय देवगन ने की बोलती बंद, ये कहा

Advertisement