वीर पहाड़िया से ईशान खट्टर: ये हैं वो टॉप 6 एक्टर्स जिन्हें आप थ्रिलर फिल्म में देखना चाहेंगे ?

Bollywood news: ‘स्काय फोर्स’ से दमदार डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया ने अपने अभिनय से ध्यान खींचा है. जिस तरह उन्होंने अपने किरदार में इन्टेंसिटी और इंट्रिग दिखाया, उसे देखते हुए हम जरूर चाहेंगे कि उन्हें किसी थ्रिलिंग फिल्म में देखा जाए, जो उनकी टैलेंट का पूरा इस्तेमाल कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood news

Bollywood news: हिंदी सिनेमा में इन दिनों एक नया दौर चल रहा है. जहां कई नए एक्टर्स बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं और लगातार खुद को एक्सप्लोर कर रहे हैं. रोमांस और ड्रामा जैसी शैलियों में कई सितारे खुद को साबित कर चुके हैं. लेकिन थ्रिलर की दुनिया में अभी उनका आगमन बाकी है. दर्शकों की यही उत्सुकता देखते हुए, हम लेकर आए हैं ऐसे 6 फ्रेश चेहरे, जिन्हें हम थ्रिलर फिल्म या वेब सीरीज में देखना चाहते हैं.

वीर पहाड़िया

‘स्काय फोर्स' से दमदार डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया ने अपने अभिनय से ध्यान खींचा है. जिस तरह उन्होंने अपने किरदार में इन्टेंसिटी और इंट्रिग दिखाया, उसे देखते हुए हम जरूर चाहेंगे कि उन्हें किसी थ्रिलिंग फिल्म में देखा जाए, जो उनकी टैलेंट का पूरा इस्तेमाल कर सके.

अगस्त्य नंदा

‘द आर्चीज' में अगस्त्य नंदा की मासूमियत सबको पसंद आई थी. लेकिन हमें लगता है कि उनके अंदर एक रॉ और ग्रिट वाला एटिट्यूड है, जो उन्हें एक थ्रिलर या साइकोलॉजिकल थ्रिलर के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना सकता है.

ईशान खट्टर

ईशान खट्टर ने अब तक फिल्मों और ओटीटी दोनों में अपनी एक्टिंग की रेंज दिखाई है, लेकिन थ्रिलर की दुनिया उनके लिए अब भी एक्सप्लोर की जानी बाकी है. उनकी एक्टिंग की गहराई और परफॉर्मेंस स्किल को देखते हुए, उन्हें किसी थ्रिलर वेब सीरीज में देखना वाकई दिलचस्प होगा.

Advertisement

अभय वर्मा

‘मुंजया' में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले अभय वर्मा को हमने अब तक एक सॉफ्ट-बॉय इमेज में देखा है. सोचिए, अगर वही अभय एक ऐसे किरदार में आए जो माइंड गेम्स, मैनिपुलेशन और शॉकिंग ट्विस्ट से भरा हो तो क्या बात होगी.

आदर्श गौरव

आदर्श गौरव उन एक्टर्स में से हैं जो हर रोल में जान डाल देते हैं. उनकी वर्सेटिलिटी और परफॉर्मेंस की ईमानदारी को देखते हुए, उन्हें एक थ्रिलर में देखना एक एक्साइटिंग एक्सपीरियंस होगा. यकीन मानिए, वो स्क्रीन पर ऐसी पकड़ बनाएंगे कि दर्शक अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े: जब अर्जुन रामपाल ने 'राणा नायडू 2' के लिए बढ़ाया वजन, कहा- 'राणा दग्गुबाती एक बहुत ही..'