Bollywood News: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ट्रेंड हो रहीं ये फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

Disney+Hotstar Trending: यह एक एनिमेटेड सीरीज है. यह सीरीज हनुमान का पांचवा सीजन है. जिसमें रामायण की कहानी दिखाई गई है. अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
disney plus hotstar

 Disney+Hotstar Trending: इन दिनों लोगों पर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. जहां ओटीटी पर एक से एक बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. दर्शक भी फिल्मों और सीरीज के रिलीज होने का इंतजार भी काफी बेसब्री से करते हैं. दूसरी तरफ ठंड का महीना चल रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर ऐसी कई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं. जिनको आप अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं.

द लेजेंड ऑफ हनुमान (The Legend of Hanuman)

यह एक एनिमेटेड सीरीज है. यह सीरीज हनुमान का पांचवा सीजन है. जिसमें रामायण की कहानी दिखाई गई है. अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं.

सरफिरा (Sarfira)

अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म सरफिरा बीते साल 11 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है. बता दें, फिल्म बीते साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिल पर नहीं छा पाई. इसके बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया. आप भी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. दर्शक भी फिल्म को ओटीटी पर काफी पसंद कर रहे हैं.

आवेशम (Aavesham)

फहद फाजिल की आवेशम एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. जिसको आप अपने घर पर अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. बता दें, फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. दर्शक भी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

सालार (Salaar)

प्रभास की फिल्म सालार भी साल 2023 दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई. दर्शक भी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bollywood News: एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी की हालत हुई नाजुक, खाना पीना छोड़ा