Kartik Aaryan: 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद भी कार्तिक को बॉलीवुड में नहीं मिल रहा सपोर्ट, बयां किया दुख

Kartik Aaryan Latest: कार्तिक आर्यन वह एक्टर हैं जो पल-पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर खुलकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kartik Aaryan Latest

Kartik Aaryan Latest: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. बता दें, हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हुई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. जहां फिल्म की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की वह एक्टर हैं, जिसने काफी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. अब एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने ऐसा कुछ कहा है जिसको लेकर एक्टर फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं.

कार्तिक आर्यन ने खोले बॉलीवुड के राज

कार्तिक आर्यन वह एक्टर हैं जो पल-पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि भूल भुलैया 3 की सक्सेस के बाद भी इंडस्ट्री में उनको कुछ सपोर्ट नहीं मिल रहा और उनकी किसी से बात तक भी नहीं हो रही है. कार्तिक ने यह भी कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि वह असफल हो जाएं. लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे. वह सिर्फ अपने फैंस और ऑडियंस का दिल जीतना चाहते हैं. जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट 

अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म में नजर आ सकते हैं. अनुराग बसु, कार्तिक को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके अलावा कार्तिक का नाम आशिकी 3 (Aashiqui 3) के लिए भी चल रहा है. इन दोनों फिल्मों का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. वहीं कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस से काफी खुश हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 300 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Avika Gor Exclusive: बॉलीवुड में आना बहुत ही मुश्किल, जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा