Bollywood News: हैदराबाद में शो से पहले Diljit Dosanjh को लीगल नोटिस, मिली ये चेतावनी

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के शोज भारत के 10 शहरों में हो रहे हैं. वहीं जो सरकार की तरफ से लीगल नोटिस मिला है, उसमें कहा गया है कि सिंगर इवेंट के दौरान ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज के समय वो सेलिब्रिटी हैं, जो एक सिंगर के साथ-साथ एक शानदार एक्टर भी हैं. इन दिनों दिलजीत भारत के कई शहरों में अपने शोज कर रहे हैं. वहीं दिल्ली में धमाकेदार शो के बाद अब उनका जल्द ही हैदराबाद (Hyderabad) में शो होने जा रहा है. बता दें, शो से पहले ही सिंगर को एक लीगल नोटिस मिल गया है. तेलंगाना सरकार ने शो के ऑर्गेनाइजर कमेटी को एक लीगल नोटिस भेज कर कुछ शर्ते रखी हैं. आखिर वह शर्तें क्या हैं? चलिए आपको बताते हैं.

सिंगर को मिला लीगल नोटिस

दिलजीत दोसांझ के शोज भारत के 10 शहरों में हो रहे हैं. वहीं जो सरकार की तरफ से लीगल नोटिस मिला है, उसमें कहा गया है कि सिंगर इवेंट के दौरान ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं जाएंगे. इससे पहले दिल्ली के इवेंट में दिलजीत ने ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गए थे. जिसके बाद हैदराबाद में शो से पहले तेलंगाना सरकार ने यह नोटिस भेज कर उनसे इस तरीके के गाने ना गाने की पहल की है. यह नोटिस चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित धरनेवर के द्वारा सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया है.

Advertisement

नोटिस में कही ये बात

दिलजीत को नोटिस रंगारेड्डी जिले के महिला एवं बाल कल्याण विभाग में भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि हम आपको लाइव शो में ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने से रोकने के लिए एडवांस में यह नोटिस जारी कर रहे हैं. इसके अलावा नोटिस में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर ना लेकर आएं. दिलजीत का यह शो शुक्रवार यानी आज शाम 7 बजे हैदराबाद के जीएमआर एरीना में आयोजित होने जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Anupam Kher Exclusive: ' मेरा किसी के साथ कोई कॉम्पेटीशन नहीं ', फिल्म Vijay 69 पर बोले एक्टर

Advertisement