आशीष चंचलानी के शो को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी अपनी राय, जानें क्या कहा?

Ashish Chanchlani Latest: हॉरर-कॉमेडी शैली में आने वाला यह शो सेलेब्रिटीज से भी जबरदस्त सराहना बटोर रहा है. राघव जुयाल से लेकर एली अवराम, मनोरंजन जगत के सितारों ने सोशल मीडिया पर शो की जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ekaki

Ashish Chanchlani Latest: भारत के डिजिटल स्टार आशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani) का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी शो एकाकी (Ekaki) दर्शकों के बीच लंबे समय से चर्चा में रहा है .इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिससे उत्साह और भी बढ़ गया है. यह शो 27 नवंबर को यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त रिलीज होने वाला है.मनोरंजन की पूरी खुराक लेकर आने वाला यह ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 

सेलेब्रिटीज से भी जबरदस्त सराहना बटोर रहा

हॉरर-कॉमेडी शैली में आने वाला यह शो सेलेब्रिटीज से भी जबरदस्त सराहना बटोर रहा है. राघव जुयाल से लेकर एली अवराम, मनोरंजन जगत के सितारों ने सोशल मीडिया पर शो की जमकर तारीफ की है. राघव जुयाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि Go @ashishchanchlani, तनमय भट्ट ने लिखा कि Yoooooo guess who's returned to Youtubeeeeeeeeeeee Welcome back @ashishchanchlani. एली अवराम ने लिखा कि Finally' @ashishchanchlani ITS Killer!!!! Wondering who this bhoot is. अर्जुन कपूर ने लिखा कि Trailer looks amazing, bro! @ashishchanchlani Can't wait to watch Ekaki, more power to you. हर्ष बेनीवाल ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि Finally diwali ki safai me, Youtube ka password milgaya ashu ko. Congratulations bhai excited for this. Sabhi jaake trailer dekho.

बड़े कदम का इंतजार

आशिष चंचलानी अपने निर्देशन डेब्यू एकाकी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस सीरीज में वह निर्देशक, अभिनेता, लेखक और निर्माता चारों भूमिकाएं निभा रहे हैं. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के साथ, सभी की निगाहें अब आशिष पर टिकी हैं क्योंकि दर्शक बेसब्री से उनके इस बड़े कदम का इंतजार कर रहे हैं.आशीष के इस शो ने चारों तरफ धूम मचा दी है. जहां आशीष के चाहने वाले उनको स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि आशीष का बॉलीवुड करियर कुछ आगे बढ़ पाता है या नहीं. फिलहाल तो आशीष अपने इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: नवंबर में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, लिस्ट में है एक दमदार फिल्म