Avika Gor Exclusive: बॉलीवुड में आना बहुत ही मुश्किल, जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा

Avika Gor Exclusive With NDTV: अविका ने बात करते हुए कहा कि फिल्म ब्लडी इश्क मेरे दिल के बहुत करीब है. क्योंकि इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Avika Gor Exclusive With NDTV

Avika Gor Exclusive With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने काफी छोटी उम्र में सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) से दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है. सीरियल में एक्ट्रेस ने आनंदी का किरदार निभाया था. जिसको आज भी दर्शक काफी याद करते हैं. अविका इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अच्छा खासा काम कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म ब्लडी इश्क (Bloody Ishq) में नजर आई हैं. फिल्म कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था. अब फिल्म का 14 दिसंबर को स्टार गोल्ड पर प्रीमियर होने जा रहा है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'ब्लडी इश्क मेरे दिल के बहुत करीब'

अविका ने बात करते हुए कहा कि फिल्म ब्लडी इश्क मेरे दिल के बहुत करीब है. क्योंकि इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है. जब आप किसी प्रोजेक्ट पर मेहनत करते हो और लोगों को आपका काम पसंद आता है, उससे बड़ा कॉम्पलिमेंट कुछ भी नहीं हो सकता है.

Advertisement
जब मुझे पता चला कि यह फिल्म स्टार गोल्ड पर आने वाली है, मुझे मेरे बचपन की यादें आने लगी. जब मैं अपने परिवार के साथ बैठकर स्टार गोल्ड पर फिल्में देखती थी, मैं बहुत खुश हूं.

भट्ट कैंप में ऐसे हुई एंट्री?

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि हर कोई एक्ट्रेस का सपना होता है कि वह भट्ट कैंप के साथ काम करे. अगर मैं अपनी बात करूं तो यह फिल्म 1920 के शूट से पहले की बात है जब मेरी मैनेजर ने कहा कि विक्रम भट्ट मुझसे बात करना चाहते हैं. मैंने इस बात को ज्यादा सीरियस नहीं लिया.

Advertisement
मैंने विक्रम भट्ट जी से फोन पर बात की तब उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में बताया. उन्होंने मुझे फिल्म की पूरी कहानी बताई और मुझसे कहा कि मुझे तुम्हारा कोई ऑडिशन नहीं चाहिए. मुझे उम्मीद है कि तुम यह किरदार कर लोगी. ऐसे मेरी भट्ट कैंप में एंट्री हुई.

आनंदी वाली इमेज नहीं तोड़ना चाहती

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि लोग मुझे अभी भी आनंदी कहते हैं और मैं यह इमेज नहीं तोड़ना चाहती. इतना प्यार शायद ही किसी एक्ट्रेस को मिला है. मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि इतने सालों बाद भी मुझे आनंदी नाम से जाना जाता है. जब लोग मुझे आनंदी कहकर बुलाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है. 

Advertisement

'पुष्पा 2' के बारे में ये कहा

एक्ट्रेस ने फिल्म पुष्पा 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म काफी शानदार बिजनेस कर रही है और मैं रश्मिका मंदाना की बहुत बड़ी फैन हूं. अभी उनकी एक फिल्म जल्द आने वाली है. उसका ट्रेलर देखकर मुझे लगा कि मैं इस तरीके का किरदार करना चाहती हूं.

बॉलीवुड में आना बहुत मुश्किल

अविका ने आगे बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में आना बहुत ही मुश्किल होता है, या तो आप बहुत ज्यादा फेमस हो या तो डायरेक्टर को ऐसी एक्ट्रेस चाहिए जो ज्यादा फेमस ना हो. लेकिन मेरे जितने भी फिल्म मेकर्स रहे जिनके साथ मैंने काम किया है, उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था.

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2', किसने कहा, 'यह कोई बड़ी बात नहीं'