Zoya Akhtar Birthday: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) उन फिल्ममेकर्स में से हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. अपनी जबरदस्त प्रतिभा, मेहनत और समझ के साथ उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन एक मशहूर डायरेक्टर बनने से पहले उनकी शुरुआत बहुत पहले हुई थी, जब उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उनके इस प्रेरणादायक सफर को याद करने का एकदम सही समय है.
असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर
डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली फिल्म लक बाय चांस से पहले, जोया ने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर लंबा सफर तय किया था. उन्होंने मीरा नायर, टोनी गर्बर और देव बेनेगल जैसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स के साथ काम किया. इतने शानदार डायरेक्टर्स के साथ काम करने का असर उनकी अपनी फिल्मों में साफ झलकता है. इसके अलावा उन्होंने 'दिल चाहता है' और 'लक्ष्य' जैसी मशहूर फिल्मों में भी असिस्ट किया था. साल 2009 में अपनी पहली फीचर फिल्म से पहले जोया ने कुछ म्यूजिक वीडियो और डॉक्युमेंट्रीज भी डायरेक्ट की थीं. जोया अख्तर बॉलीवुड का वो नाम है जो एक अलग ही विषय पर फिल्म बनाती हैं. जहां उनकी फिल्म समाज में इसके अलावा फैंस पर एक अलग ही छाप छोड़ता है. जोया अख्तर बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में बना चुकी हैं.
किसी पहचान की जरूरत नहीं
आज जोया एक ऐसी फिल्ममेकर बन चुकी हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं. उन्होंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, लस्ट स्टोरीज, गली बॉय, मेड इन हेवन, दहाड़ जैसी कई शानदार और सफल फिल्में दी हैं. बड़ी स्क्रीन पर अपनी बेहतरीन कहानियों से छा जाने के अलावा, उन्होंने ओटीटी और दूसरे एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है. कम वक्त में ही जोया ने खुद को इंडस्ट्री की सबसे शानदार डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब उनके सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जोया आने वाले समय में क्या नया लेकर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें : बॉबी देओल के विलेन लुक के बाद, श्रीलीला का सामने आया जबरदस्त एक्शन अवतार