Birthday Special: जब 'हम तुम' ने बदली कुणाल कोहली की किस्मत, टीवी जगत में भी किया काम

Kunal Kohli's Birthday: कुणाल कोहली ने साल 2002 में आई फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को यशराज फिल्म के बैनर तले बनाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kunal kohli

Kunal Kohli's Birthday: बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली (Kunal Kohli) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें, वह एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिसकी फिल्म हम तुम ने फिल्म फेयर अवार्ड जीतकर अपनी क्रिएटिविटी को साबित किया. आज कुणाल कोहली का जन्मदिन है. उनका जन्म 28 अक्टूबर 1970 को हुआ था. उनकी मां यश कोहली शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं. इसलिए उन्होंने उनका नाम शशि कपूर के बेटे कुणाल के नाम पर रखा था. टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत करने से पहले कुणाल ने 20 से अधिक म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट किए.

यशराज फिल्म से डेब्यू किया

कुणाल कोहली ने साल 2002 में आई फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को यशराज फिल्म के बैनर तले बनाया गया था. जिसमें ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी और करीना कपूर नजर आए थे. हालांकि फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन इस फिल्म को ओवरसीज में काफी पसंद किया गया. इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म हम तुम ने उनको असली पहचान दिलाई. इस फिल्म के लिए उनको फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म हम तुम ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

चार फिल्में डायरेक्ट की

कुणाल कोहली ने यशराज के लिए चार फिल्में डायरेक्ट की. साल 2008 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन कंपनी कुणाल कोहली प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. जिसकी पहली फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन फिल्म में अमीषा पटेल के आइटम सॉन्ग लेजी लम्हें ने चारों तरफ धूम मचा दी थी. कुणाल कोहली आज के समय रोमांटिक स्टोरीज बनाने को लेकर जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: '12वीं फेल' को 2 साल पूरे होने पर भावुक हुए विक्रांत मैसी, कही दिल की बात