Birthday Special: एक फिल्म ने बदला कृति खरबंदा का बॉलीवुड करियर, आज भी दर्शक करते हैं याद

Kriti Kharbanda Birthday: वैसे तो कृति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. लेकिन उनको साल 2009 में तेलुगू फिल्म बोनी से पहला ब्रेक मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kriti kharbanda

Kriti Kharbanda Birthday: कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) वो नाम है, जिसकी मुस्कान और भोली सूरत को देखकर हर कोई उनकी तरफ प्रभावित हो जाता है. कृति बॉलीवुड का वो नाम है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक अलग ही पहचान बनाई है. आज 29 अक्टूबर को कृति का जन्मदिन है. बता दें, उनका जन्म 29 अक्टूबर 1990 को हुआ था और उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस बनेंगी. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ कामों पर नजर डालते हैं.

तेलुगू फिल्म से मिला पहला ब्रेक

वैसे तो कृति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. लेकिन उनको साल 2009 में तेलुगू फिल्म बोनी से पहला ब्रेक मिला था. उन्होंने साउथ की काफी बड़ी फिल्मों में काम किया था. जिसके बाद साउथ में काम करते-करते उनको बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आना शुरू हो गए. उन्होंने साल 2016 में राज रिबूट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनके साथ फिल्म में इमरान हाशमी नजर आए थे. यह एक हॉरर फिल्म थी. लेकिन उनकाे असली पहचान फिल्म शादी में जरूर आना से मिली थी. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव नजर आए थे और इस फिल्म ने उनका बॉलीवुड करियर बदल दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. आज भी इस फिल्म को लोग मजे के साथ देखते हैं, क्योंकि यह एक पारिवारिक फिल्म है.

इन फिल्मों में आईं नजर

कृति बॉलीवुड की काफी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिसमें हाउसफुल 4,पागलपंती और 14 फेरे जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं. आज के समय कृति बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. अब दर्शक उनकी रहने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनीषा कोइराला ने तिब्बती शिक्षक से जाना 'मृत्यु और पुनर्जन्म' के बीच का रहस्य