Bigg Boss OTT 4: रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को खत्म हुए काफी समय हो गया है. अब इस शो के चाहने वाले बिग बॉस ओटीटी 4 (Bigg Boss OTT 4) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. जहां काफी समय से इस शो को लेकर नई-नई खबरें दर्शकों के सामने आ रही हैं. बीते कई समय से कई सिलेब्रिटीज का नाम बिग बॉस ओटीटी 4 के साथ जोड़ा जा रहा है. कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज इस साल दर्शकों के बीच में नहीं आएंगे. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
कब आएगा बिग बॉस ओटीटी 4 ?
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि इस रियलिटी शो के लिए दर्शकों को थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है. जहां इस शो को लगभग 2 महीनों के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि बॉस बॉस ओटीटी 4 इस बार कलर्स चैनल पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर नजर आएगा. हालांकि इस बात को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट के अनुसार एक फैन पेज ने पोस्ट में लिखा है कि बिग बॉस कैंसिल नहीं हुआ है. यह शो 2 महीनों के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले यह शो जून में शुरू होने जा रहा था. अब रिपोर्ट के अनुसार शो अगस्त 2025 में ओटीटी पर नजर आएगा.
शो को कौन करेगा होस्ट ?
सलमान खान के फैंस चाहते हैं कि इस बार बिग बॉस शो को वह होस्ट करें. लेकिन इस बार भी यह संभव दिखाई नहीं दे रहा. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि मेकर्स अनिल कपूर को इस शो का हिस्सा बनाने का विचार कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म सिकंदर कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उनके फैंस अब सलमान खान को फिर से किसी प्रोजेक्ट में देखने के लिए काफी बेताब हैं.
ये भी पढ़े: Exclusive: भोपाल का वो गुरुकुल, जिसमें संगीत के अलावा कला को भी दिया जाता है विशेष महत्व