विज्ञापन

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस OTT 3 का ताज,  रैपर नेजी रनर अप

Bigg Boss OTT 3: टॉप 3 फाइनलिस्ट में रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी ने जगह बनाई थी.

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस OTT 3 का ताज,  रैपर नेजी रनर अप
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के साथ सना मकबूल.

Bigg Boss OTT 3 Winner: लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) को उसका विनर मिल गया है. सना मकबूल (Sana Makbul) ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सना ने रैपर नेजी (Rapper Naezy runner up) को पछाड़ कर चमचमाती ट्रॉफी ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि इस दौरान सना मकबूल काफी भावुक  नजर आई.

सना मकबूल को मिली 25 लाख रुपये की इनामी राशि 

बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई. सना को  चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये इनामी राशि मिली. 

16 कंटेस्टेंट्स की हुई थी बिग बॉस के घर एंट्री

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने 21 जून को घर में एंट्री ली थी. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव,सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, पायल मलिक, लवकेश कटारिया, चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खाटवानी, नीरज गोयत और पौलोमी दास की एंट्री हुई थी. 

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे ये 5 कंटेस्टेंट्स

हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में सना के अलावा नैजी, साईं केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी थे, लेकिन चैंपियन का ताज सना मकबूल के सिर सजा. 

जानें कौन हैं सना मकबूल?

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रहीं सना मकबूल मॉडल के साथ अभिनेत्री भी है. वो तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी है. सना ने साल 2024 में तेलुगु फिल्म डिक्कुलु चुडाकु रामय्या से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा सना हिंदी टेलीविजन में भी नजर आ चुकी है. दरअसल, सना मकबूल ने कलर्स टीवी के शो अलौकिक नाटक विष में डॉ. आलिया कोठारी का किरदार निभाया था. 

ये भी पढ़े: बैंड न बजाने पर सस्पेंड कॉन्स्टेबल ने ग्वालियर बेंच में सुनवाई के बाद वापस ली याचिका, जानिए पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Exclusive Interview: राघव जुयाल ने NDTV से कहा, "बॉलीवुड में करियर बनाना काफी... "
Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस OTT 3 का ताज,  रैपर नेजी रनर अप
Today is the 95th birthday of singing legend Kishore Kumar, fans celebrated his birthday by cutting a cake at his ancestral home.
Next Article
गायन के सरताज किशोर कुमार का है आज 95वां जन्मदिन, पैतृक घर में प्रशंसकों ने केक काट मनाया बर्थडे
Close