विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

Bigg Boss 17: ईशा की हरकतों पर गुस्सा हुए सलमान खान, समर्थ को 'टाइगर' ने दी ये सलाह

बिग्ग बॉस 17 का नया प्रोमो आया सामने जिसमे सलमान खान का फुटा ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर गुस्सा.

Bigg Boss 17: ईशा की हरकतों पर गुस्सा हुए सलमान खान, समर्थ को 'टाइगर' ने दी ये सलाह

Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने हंगामा मचाया हुआ है. पहले ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार (Isha Malviya - Abhishek Kumar) के हेट और लव वाले रिश्ते ने सबका ध्यान खींच रखा था, लेकिन शो में जब से समर्थ जुरेल की एंट्री हुई है तब से उनका पूरा गेम ही चेंज हो गया है. समर्थ ईशा के बॉयफ्रेंड हैं, पहले तो ईशा (Isha) ने समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने से ही मना कर दिया था, वहीं अब दोनों घर में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आते हैं.  सोशल मीडिया में एक पिक्चर वायरल हो रही है, जिसमे समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ईशा मालवीय को प्रपोज करते दिख रहे हैं. इस वीकेंड का वार में ईशा मालवीय की इन्हीं हरकतों पर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. सलमान इस वीकेंड समर्थ जुरेल को एक एडवाइस देते हुए भी नजर आएंगे.

सलमान खान ने ईशा-समर्थ की लगाई क्लास

वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया है, जो काफी धमाकेदार है. इस प्रोमो के मुताबिक, इस हफ्ते वीकेंड के वार की शुरुआत काफी रॉकिंग होने वाली है. पहले शो में रैपर किंग आएंगे, जो घरवालों को अपने गानों पर नचाने वाले हैं. इसके बाद ही सलमान खान, ईशा और समर्थ का मुद्दा उठाएंगे. प्रोमो में सलमान खान सबसे पहले ईशा की क्लास लगाते दिख रहे हैं. वह बोलते हैं, 'आपको मस्ती मजाक पसंद आ रहा है.आपको इम्पोर्टेंस मिल रही है, वो भी पसंद आ रहा है, लेकिन फ्यूचर में यही आपको भारी पड़ेगा. इस शो में आकर आपने अपनी सारी लाइफ को एक्सपोज कर दिया है.' इसके बाद सलमान खान समर्थ से बात करते हैं और बोलते हैं, 'अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं इस घर में कभी नहीं आता. आप दोनों बहुत बड़े बेवकूफ लग रहे हैं.' 


वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं समर्थ जुरेल

बिग बॉस 17 में समर्थ जुरेल ने दूसरे हफ्ते में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली है. उनके आने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. पहले शो में अभिषेक कुमार ईशा मालवीय के पीछे थे, लेकिन अब अभिषेक ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है और वह खानजादी से फ्लर्ट करते हैं. अब शो में ईशा और समर्थ जुरेल का लव एंड हेट वाला रिश्ता देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि इस हफ्ते समर्थ और ईशा के सर पर इलिमिनेशन की तलवार लटक रही हैं.

जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशा और समर्थ

बिग बॉस 17 में आए दिन नए लव बर्डस बनते दिख रहे है. बिग बॉस में पहले से ही दो कपल मौजूद थे. अब ईशा (Isha ) और समर्थ (Samarth) भी कपल बन चुके है. इसे देखने के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. किसी ने इसे ' फेक लव स्टोरी' कहा तो किसी ने लिखा कि "ये दोनों निब्बा-निब्बी पता नहीं कब बड़े होंगे?" किसी ने इस लव स्टोरी को स्क्रिप्टेड तक बता दिया है.

यह भी पढ़े : Bigg Boss 17: Khanzadi पर आया Abhishek कुमार का दिल, वहीं Isha Malviya को हुई जलन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close