सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी 'भूल चूक माफ', इस ओटीटी पर देख सकते हैं

Bhool Chuk Maaf On OTT: पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इन दिनों देश में जो स्थिति चल रही है. उसको देखते हुए अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. यह अब सीधे 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Chuk Maaf

Bhool Chuk Maaf On OTT: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी बल्कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है. लेकिन इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के पीछे की क्या वजह थी. इस बारे में मेकर्स ने बताया है. जहां मेकर्स के इस डिसीजन की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं.

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म 

पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इन दिनों देश में जो स्थिति चल रही है. उसको देखते हुए अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. यह अब सीधे 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन देश की भावना सबसे पहले आती है, जय हिंद.

Advertisement
Advertisement

फैंस कर रहे हैं कमेंट्स 

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फिल्म के चाहने वाले अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह मेकर्स का शानदार फैसला है. एक और यूजर ने लिखा है कि अच्छा है घर पर बैठकर मस्त देखेंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक 3000 से ज्यादा टिकट्स बिक गए थे. फिल्म की कास्ट देश के हर शहर में फिल्म का प्रमोशन कर रहा हैं. कास्ट प्रमोशन में कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

इंदौर आई थी कास्ट 

बीते दिनों फिल्म की कास्ट राजकुमार राव और वामिका गब्बी प्रमोशन के लिए इंदौर आए थे. जहां उन्होंने अपने फैंस के साथ खूब मस्ती की और फिल्म के बारे में भी खुलकर चर्चा की. बता दें, राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार एक साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इनके फैंस इन दोनों की लव केमिस्ट्री को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा इस फिल्म का ओटीटी पर दर्शकों का कैसा रिएक्शन मिलता है.

ये भी पढ़े: Exclusive: पाकिस्तान पर भड़के रजा मुराद, कहा- 'बाज आ जाओ वरना ऐसी मौत..'