नॉर्थ जोन में भी रिलीज होने जा रही बांग्ला फिल्म रक्तबीज 2

Raktbeej 2 : फिल्म में नजर आएंगे दिग्गज कलाकार विक्टर बनर्जी, सीमा बिस्वास, अभिर चटर्जी, अंकुश हजरा, मिमी चक्रवर्ती, कौशानी मुखर्जी, नुसरत जहां, कंचन मुल्लिक, अनुप्रशा मजूमदार और कई अन्य.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raktabeej 2

Raktabeej 2 : विंडोज प्रोडक्शन ने अपनी दुर्गा पूजा रिलीज रक्तबीज 2 (Raktabeej 2 ) का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, रोमांचक ड्रामा और सशक्त सामाजिक संदेश का संगम है. इसे पहले से ही बांग्ला सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है.

फिल्म में ये आएंगे नजर

फिल्म में नजर आएंगे दिग्गज कलाकार विक्टर बनर्जी, सीमा बिस्वास, अभिर चटर्जी, अंकुश हजरा, मिमी चक्रवर्ती, कौशानी मुखर्जी, नुसरत जहां, कंचन मुल्लिक, अनुप्रशा मजूमदार और कई अन्य. यह फिल्म इंडस्ट्री में कम ही देखे गए पैमाने और तीव्रता का वादा करती है. ट्रेलर एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है जिसमें तनाव और टकराव है. लेकिन रक्तबीज 2 सिर्फ एक्शन थ्रिलर नहीं है. यह दोनों बंगलाओं के सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्तों को छूता है और आतंकवाद व विभाजन के खिलाफ साहसिक बयान देता है. रोमांचक टकराव से लेकर भावनात्मक दृश्यों तक, इसकी कहानी भव्यता और गहराई का संतुलन बनाए रखती है. बता दें, बांग्ला फिल्म रक्तबीज 2 नॉर्थ जोन में भी रिलीज होने जा रही है.

सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक

निर्देशिका नंदिता रॉय ने कहा कि रक्तबीज 2 हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है, न सिर्फ पैमाने की वजह से बल्कि उम्मीदों की वजह से भी. आज के दर्शक सिर्फ चमक-दमक नहीं बल्कि मायने रखने वाली कहानियां चाहते हैं. यह फिल्म उसी बदलाव को दर्शाती है और हमें बेहद गर्व है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं. शिबोप्रसाद मुखर्जी ने साझा किया कि हमारा मिशन हमेशा से मनोरंजन के साथ-साथ दिलों और दिमागों को जोड़ना रहा है. रक्तबीज 2 एक सच्चाई को उजागर करती है. आतंकवाद की कोई राष्ट्रीयता नहीं होती. अब समय आ गया है कि हम लेबल लगाना बंद करें और एकजुट हों. ऐसे विषयों पर कहानी कहना आज की वैश्विक परिस्थितियों के लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 'सनी संस्कार की तुलसी कुमारी' का नया गाना 'परफेक्ट' हुआ रिलीज

Topics mentioned in this article