Globetrotter event in Hyderabad: ग्लोबट्रॉटर इवेंट (Globetrotter event ) के ऐलान के बाद से ही लोगों में उत्साह बहुत बढ़ गया है. इसे अब तक का सबसे बड़ा भारतीय शोकेस बताया जा रहा है. सबसे पहले चर्चा तब शुरू हुई जब पृथ्वीराज का कुम्भा के रूप में फर्स्ट लुक सामने आया. बता दें, आते ही उनका लुक इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और इससे देखते ही देखते पूरे देश में लोगों की उत्सुकता बढ़ गई. जब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने दुनियाभर के दर्शकों से इसे देखने की अपील की, तो उत्साह और बढ़ गया. अब इस मजेदार माहौल को और खास बनाते हुए, मेकर्स ने ग्लोब ट्रॉटर सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसमें श्रुति हासन की शानदार ऑन-स्क्रीन मौजूदगी देखी जा सकती है.
श्रुति हासन और काला भैरव ने गाया
एम. एम. कीरावनी ने इसका संगीत दिया है, इसे श्रुति हासन और काला भैरव ने गाया है और गीत के शब्द चैतन्य प्रसाद ने लिखे हैं. यह गाना काफी दमदार है. ऐसे में मेकर्स ने गाना शेयर करते हुए लिखा है कि दुनिया के सबसे बड़े शो की शुरुआत का गाना. अब #GlobeTrotter गाना सुनें और 15 नवंबर को @shrutihaasan के खास लाइव परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो जाएं. माहौल जबरदस्त हो गया है और देशभर में उत्सुकता बढ़ रही है, ग्लोब ट्रॉटर इवेंट भारतीय मनोरंजन के इतिहास में एक खास पल बनने जा रहा है.
कॉलेबरेशन को देखने के लिए
फैन्स सालों से इस कॉलेबरेशन को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं और अब उत्साह अपने चरम पर है. एसएस राजामौली, जिन्होंने पहले ही भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में पहचान दिलाई है. अब सुपरस्टार महेश बाबू के साथ मिलकर इसे एक बहुत ही खास और मच अवेटेड इवेंट बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर गलत, बेटी ईशा ने सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट, लिखा...