Arijit Singh Latest: अर्जित सिंह (Arijit Singh) वो आवाज जिसने प्यार, विरह, तड़प और उम्मीद को चुपचाप एक पूरी पीढ़ी की धड़कनों से जोड़ दिया. प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है. यह खबर उनके निजी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये सामने आई और इसने पूरी इंडस्ट्री और दुनियाभर के प्रशंसकों को चौंका दिया.
रचनात्मक रूप से सशक्त
हालांकि यह घोषणा भारतीय संगीत के एक ऐतिहासिक दौर के अंत का संकेत देती है, लेकिन यह विदाई नहीं है. बल्कि यह अर्जित सिंह के एक बेहद निजी और रचनात्मक रूप से सशक्त नए अध्याय की शुरुआत है. अर्जित सिंह, फिल्ममेकर उनकी आगामी हिंदी निर्देशन परियोजना, एक जंगल एडवेंचर फिल्म, पहले से ही चर्चाओं में है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा और अर्जित के बेटे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. एक नई और दिलचस्प ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में, इस फिल्म का सह-निर्माण अर्जित और उनकी पत्नी कोएल सिंह ने महावीर जैन के साथ मिलकर किया है. शांतिनिकेतन में शूट हो रही इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक विशेष भूमिका भी होगी, जबकि वरिष्ठ अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य एक अहम किरदार निभा रहे हैं. अर्जित और कोएल ने मिलकर इसकी पटकथा लिखी है और सूत्रों के मुताबिक फिल्म पैन-इंडिया रिलीज़ से पहले कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी. यह बदलाव अर्जित के लिए बिल्कुल नया नहीं है. वर्ष 2018 में उन्होंने बंगाली फ़िल्म सा का निर्देशन किया था. एक काव्यात्मक कमिंग-ऑफ-एज कहानी, जो एक बच्चे और संगीत के रिश्ते पर आधारित थी.
बेहद शांत
फिल्म का हिस्सा रहे अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य ने सेट पर अर्जित की मौजूदगी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि मैं अर्जित को एक सूफी के रूप में देखता हूं. चाहे वह गा रहे हों या निर्देशन कर रहे हों, वह पूरी तरह सूफी हैं. एक निर्देशक के रूप में वह बेहद शांत रहते हैं. वह कलाकारों के साथ बैठते हैं, गहरी बातचीत करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई दबाव में न आए. वह चीजों को स्वाभाविक रूप से घटित होने देते हैं, मानो उनका कैमरा सांस लेता हो. उनके लिए भावनाएं हमेशा तकनीक से ऊपर होती हैं. गायन से दूर जाने के अर्जित के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिब्येंदु ने कहा कि मैं उनके गायन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और सच में मानता हूं कि वह दुनिया के बेहतरीन गायकों में से एक हैं. मुझे उन्हें निर्देशक के रूप में देखना पसंद है, लेकिन बाकी सभी की तरह मैं भी उम्मीद करता हूं कि वह कभी-कभी फिर से कुछ गीत गाएं.
यह भी पढ़ें : आठ घंटे की शिफ्ट पर दीपिका पादुकोण के समर्थन में आशुतोष राणा, जानें क्या कहा