Baby John का Teaser Release, खूंखार अवतार में दिखे Jackie Shroff

Baby John Latest: वरुण धवन की आने वाली फिल्म बेबी जॉन का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है. बता दें, टीजर में वरुण धवन का लुक लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baby John Latest

Baby John Latest: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर  सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था, तब से ही वरुण के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. अब फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. जो की लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. टीजर में वरुण धवन एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टीजर में आखिर खास क्या है, चलिए आपको बताते हैं.

टीजर हुआ रिलीज

वरुण धवन की आने वाली फिल्म बेबी जॉन का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है. बता दें, टीजर में वरुण धवन का लुक लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. वरुण धवन टीजर में दो अलग-अलग लुक में नजर आए हैं. एक लुक में तो एक्टर छोटे बालों में नजर आ रहे हैं और दूसरे लुक में वह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. वरुण का लुक दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर

अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो वरुण धवन के अलावा एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. टीजर में जैकी श्रॉफ एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. जिनको देखकर दर्शक डर जाएंगे. इसके अलावा टीजर में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की झलक भी दिखाई दी है. अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 25 दिसंबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म को एटली कुमार (Atlee Kumar) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Anees Bazmee Exclusive: "भूल भुलैया 3 में माधुरी और विद्या को साथ लाना था मुश्किल..."