'बाहुबली: द एपिक' की सिनेमाघरों में वापसी, निर्देशक प्रशांत नील ने एस.एस. राजामौली की प्रशंसा की

Baahubali: The Epic:अब इस महान विरासत का जश्न मनाने के लिए निर्माताओं ने दोनों फिल्मों को मिलाकर बाहुबली: द एपिक के रूप में प्रस्तुत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bahubali

Baahubali: The Epic: एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की ऐतिहासिक बाहुबली फ्रैंचाइजी ने अपनी रिलीज के साथ ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा था. बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन दोनों ही फिल्में ऐतिहासिक सफलताएं साबित हुईं. जिन्होंने कहानी कहने, भव्यता और सिनेमा की दृष्टि के नए मानक स्थापित किए. राजामौली के निर्देशन ने भारतीय फिल्म निर्माताओं की एक नई पीढ़ी को सीमाओं से परे सपने देखने और भव्यता को अपनाने के लिए प्रेरित किया.

एस.एस. राजामौली की सराहना की

अब इस महान विरासत का जश्न मनाने के लिए निर्माताओं ने दोनों फिल्मों को मिलाकर बाहुबली: द एपिक के रूप में प्रस्तुत किया है. जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और प्रशंसक फिर से बड़े पर्दे पर इसकी भव्यता का अनुभव करने के लिए उमड़ पड़े हैं. इसी बीच निर्देशक प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर एस.एस. राजामौली की सराहना करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा कि उन्होंने एक पूरी पीढ़ी के लिए सपना देखा. प्रशांत नील ने कहा कि एक सड़क की मरम्मत की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने एक ठेकेदार को बुलाया. ठेकेदार ने केवल सड़क को ठीक नहीं किया, बल्कि उसे 16-लेन सुपर एक्सप्रेस हाईवे में बदल दिया. उस सड़क का नाम है ‘पैन इंडिया', और उस ठेकेदार का नाम है एस.एस. राजामौली. बाहुबली की पूरी टीम को इस भव्यता के लिए बधाई और एक पूरी पीढ़ी के लिए सपना देखने के लिए धन्यवाद.

दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़कर

'बाहुबली: द एपिक' को दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़कर नई तकनीकी उन्नतियां, पुनर्स्थापित या पहले न देखे गए दृश्य और कुछ चुनिंदा बदलाव जोड़े गए हैं. यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे IMAX, 4DX, D-Box, Dolby Cinema और EPIQ जैसे कई प्रीमियम प्रारूपों में प्रदर्शित किया जा रहा है. फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें: शबाना आजमी ने अपने दो अनमोल रतनों से मिलवाया, जानिए वो हैं कौन?

Topics mentioned in this article