'बागी 4' का पहला गाना 'गुजारा' हुआ रिलीज, दिखी टाइगर-हरनाज की लव केमिस्ट्री

Baaghi 4 First Song: गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज कौर संधू का रोमांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
baagi 4

Baaghi 4 First Song: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की आने वाली फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. जिसमें टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आए थे. टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी खूंखार किरदार में नजर आए हैं. हाल ही में फिल्म का एक रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज हो गया है. जिसमें टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) का रोमांस दर्शकों को देखने के लिए मिल रहा है.

गाने में क्या है खास

गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज कौर संधू का रोमांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना देखने के बाद इस फिल्म के चाहने वालों का एक्ससाइटमेंट दो गुना बढ़ चुका है. बता दें, फिल्म में हरनाज, टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. इस गाने में रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ अपने प्यार में खोये उसके लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार दिख रहे हैं. इस गाने से यह तो समझ में आता है कि इस फिल्म में एक्शन के अलावा आपको रोमांस भी नजर आएगा. इस गाने के साथ-साथ दर्शक इसके बोल भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म ?

हरनाज इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हरनाज मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं. जहां हरनाज के अलावा फिल्म में सोनम बाजवा भी नजर आने वाली हैं. अगर इस फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म आने वाली 5 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई गई है. कुछ लोग फिल्म की तुलना एनिमल से भी कर रहे हैं. क्योंकि फिल्म में काफी खून खराबा और एक्शन सीन दिखाई दिए हैं. इस फिल्म में और नया क्या होगा यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने कहा- 'जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी, साहस के साथ आगे बढ़ना..'