विज्ञापन

Ayushree Malik Exclusive: मिस वर्ल्ड 2025 में मिस लंदन ने जो भी कहा, उनकी पर्सनल स्टोरी. मुझे कुछ नहीं कहना

Ayushree Malik With NDTV: आयुश्री ने कहा कि जब भी हमको सुनाई देता है कि हम इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं तो हमको बहुत प्राउड फील होता है. क्योंकि हमको यह अवसर मिला है, जो हर किसी को नहीं मिलता.

Ayushree Malik Exclusive: मिस वर्ल्ड 2025 में मिस लंदन ने जो भी कहा, उनकी पर्सनल स्टोरी. मुझे कुछ नहीं कहना
Ayushree Malik With NDTV

Ayushree Malik With NDTV: इन दिनों मिस डीवा सुप्रानेशनल 2025 आयुश्री मलिक (Ayushree Malik) सुर्खियों में हैं. क्योंकि अगले महीने पोलैंड (Poland) में होने जा रहे मिस सुप्रानेशनल में भारत को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं. इस कॉन्टेस्ट को लेकर आयुश्री काफी उत्साहित हैं. हाल ही में आयुश्री ने NDTV से बात की और अपने इस इवेंट के बारे में काफी कुछ कहा.

'हमको बहुत प्राउड फील होता है' 

आयुश्री ने कहा कि जब भी हमको सुनाई देता है कि हम इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं तो हमको बहुत प्राउड फील होता है. क्योंकि हमको यह अवसर मिला है, जो हर किसी को नहीं मिलता.

'तैयारियां अकेले नहीं की'

आयुश्री ने आगे कहा कि इस कॉन्टेस्ट की तैयारियां हमने अकेले नहीं की. हमारे साथ हमारा परिवार और हमारे फैमिली फ्रेंड्स भी जुड़े रहे हैं. जिन्होंने हमको हर मौके पर सपोर्ट किया है. हमारे जो मेंटर्स हैं, जिन्होंने हमको सिखाया है. जैसे हम स्टेज पर खड़े रहें तो कॉन्फिडेंट रहें. हमको कैसे लोगों के सामने खड़े रहना है. कैसे हमको कॉम्पेटीशन में बेस्ट देना है, कैसे हमको अपना बेस्ट देना है. यह सब टीम वर्क होता है.

मेंटली प्रेशर रहता है ?

आयुश्री ने आगे बताया कि इस कॉम्पेटीशन में 70 से ज्यादा देशों की प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं. मैं यह मानती हूं कि करोड़ों लड़कियों में से मैं उन 70 प्रतिभागीयों के साथ इस इवेंट में हिस्सा ले रही हूं. मैं इस अवसर को बहुत ही पॉजिटिव तरीके से ले रही हूं और यह जो प्रेशर रहता है वह मुझे मोटिवेट करता है. मैं अपना परफॉर्मेंस बेस्ट देने की कोशिश करूंगी.

क्या ब्यूटी पेजेंट में होता है गंदा बर्ताव ?

आयुश्री ने इस बारे में कहा कि इन पेजेंट में कोई आपको ट्रॉफी बनाकर नहीं बैठाता. यह आपको एक प्लेटफार्म देता है जहां आप अपने एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं. अगर मैं अपने कल्चर की बात करूं तो हमारा देश ने जिस तरीके से सभी लोगों को वेलकम किया. हमारी वैल्यू है कि हम सभी का स्वागत करते हैं. हम संसार को एक परिवार की तरह देखते हैं. जो भी मिस लंदन ने कहा है यह उनकी पर्सनल स्टोरी है. मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना है. मैं नहीं जानना चाहती हूं कि उनकी पर्सनल लाइफ में क्या है.

ये भी पढ़े: 'Maa' का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी को राक्षसों से बचाने के लिए भिड़ीं काजोल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close