Avika Gor: टीवी जगत का जाना माना चेहरा अविका गौर (Avika Gor) काफी लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. जहां आविका गौर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हर पल की जानकारी शेयर करती रहती हैं. बता दें, एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी एक नई शुरुआत की है. हाल ही में उन्होंने शादी के बाद का दिल छूने वाला पल अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे
एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पहचान सीरियल बालिका वधू से मिली थी. इस सीरियल ने उनके करियर में चार-चांद लगा दिए थे. उन्होंने आनंदी का किरदार निभा कर हर दर्शक के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई थी. उन्होंने मिलिंद से शादी कर जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया है दोनों की शादी खास और यादगार रही. बता दें, टीवी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर संपन्न हुई. इस शादी टीवी टीव जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं, जिन्होंने खुशी के मौके को और खास बना दिया.
ये लोग हुए शामिल
एक्ट्रेस की शादी में पति पत्नी और पंगा की पूरी कास्ट और कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. जिनमें सोनाली बेंद्रे, गुरमीत चौधरी, देबिन बनर्जी, हिना खान, रॉकी जयसवाल, स्वरा भास्कर, अभिनव शुक्ला, अभिषेक कुमार जैसे तमाम सिलेब्रिटीज शामिल हुए. इनके अलावा फराह खान, कृष्णा अभिषेक, राखी सावंत समेत काफी लोग भी नजर आए. अविका बॉलीवुड की काफी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिनमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म पाठशाला में काम किया था. जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर अहम किरदार में नजर आए थे. इसके बाद वह 1920 जैसी फिल्में भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें: ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' के लिए राघव जुयाल, राजत बेदी और फराह खान ने की मस्ती भरी बातचीत