Ashwini Kalsekar Exclusive : जब 'भूल भुलैया 3' की पंडिताइन के पीछे पड़ा कुत्तों का झुंड... क्या था वो किस्सा ?

Ashwini Kalsekar Exclusive With NDTV: फिल्म की सक्सेस को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म में सभी एक्टर्स ने काफी मेहनत की है और जब कोई मेहनत करता है तो उसका फल भी मिलता है. फिल्म के सेट पर बहुत अच्छा माहौल था, सब बहुत खुश थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashwini Kalsekar Exclusive With NDTV

Ashwini Kalsekar Exclusive With NDTV: फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ रुपये से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अहम किरदार में नजर आई हैं. लेकिन इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में जान डालने वाली एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर (Ashwini Kalsekar) ने भी शानदार अभिनय किया है. बता दें, अश्विनी फिल्म में पंडिताइन के किरदार में नजर आई हैं. हाल ही में अश्विनी ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस को लेकर काफी कुछ कहा.

फिल्म की सक्सेस को लेकर ये कहा

फिल्म की सक्सेस को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म में सभी एक्टर्स ने काफी मेहनत की है और जब कोई मेहनत करता है तो उसका फल भी मिलता है. फिल्म के सेट पर बहुत अच्छा माहौल था, सब बहुत खुश थे. ऑडियंस ने इस फिल्म को प्यार दिया उसके लिए मैं ऑडियंस को शुक्रिया कहना चाहती हूं. क्योंकि वही हमको एक्टर्स बनाते हैं.

Advertisement

फिल्म के रिव्यूज को लेकर ये कहा

फिल्म के रिव्यूज को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मैं कभी-कभी इंस्टाग्राम देख लेती हूं. मेरे खास लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए. लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अगर आप जीवन में शांति चाहती हैं तो सोशल मीडिया से दूर रहो. मैं इतना कहूंगी कि मेरे जो भी नजदीकी हैं, सब ने मेरे काम की काफी तारीफ की है.

Advertisement

'भूल भुलैया' में ऐसे एंट्री हुई? 

फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए अश्विनी ने कहा कि मुझे कास्टिंग डायरेक्टर का कॉल आया था. उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया था. अनीस जी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस की तो बात ही अलग है. आपको उनसे बहुत नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं. अनीस जी में बहुत एनर्जी है.

Advertisement

बड़ी बिंदी का चलन किया शुरू

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि लोगों का कहना है, बड़ी बिंदी का चलन अपने शुरू किया है. क्योंकि आप अपने किरदारों में बड़ी बिंदी लगाती हैं. इसका जवाब देते हुए अश्विनी ने कहा कि मेरी मां भी बड़ी बिंदी लगाती हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की काफी एक्ट्रेस हैं जैसे रेखा जी वह भी बड़ी बिंदी लगाती हैं. मैं उनको फॉलो करती हूं. इसके अलावा मैंने एक टीवी शो किया है. उसमें मैं बड़ी बिंदी लगाती थी और वह शो काफी हिट हुआ था.

जब शूट के वक्त पीछे पड़े कुत्ते

अश्विनी ने अपनी पुरानी यादों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं रात को फिल्म फूंक 2 की शूटिंग कर रही थी. उस वक्त में भूतनी के लुक में थी. जैसे ही मैं वैनिटी वैन से बाहर निकली तो कुत्तों का झुंड मेरे पीछे पड़ गया. मैं जल्दी से वैनिटी वैन के अंदर भाग गई.  इसके बाद मैं जब भी बाहर निकलती थी तो अपने आप को पूरी तरीके से ढक कर बाहर जाती थी.

ये भी पढ़ें: Bollywood News: कमल हासन ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, 'ठग लाइफ' का टीजर हुआ रिलीज