आशीष चंचलानी ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, दूसरा एपिसोड किया रिलीज

Ashish Chanchlani Latest: पिछले कुछ हफ्तों से आशीष चंचलानी लगातार 'एकाकी' की दिलचस्प पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर शेयर कर रहे थे. हर नए अपडेट के साथ लोगों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Ashish Chanchlani Latest: आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) भारत के सबसे बड़े डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं. एक ऐसे क्रिएटर, जो युवा टैलेंट से निकलकर आज हर घर में पहचाने जाने वाला नाम बन चुके हैं. अपनी तेज-तर्रार कॉमेडी, समर्पण और लगातार मेहनत के दम पर उन्होंने देशभर में जबरदस्त फैनबेस बनाया है. हाल ही में आशीष ने अपने करियर में अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म एकाकी (Ekaki) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखकर एक बड़ा क्रिएटिव मुकाम हासिल किया है.

नए अपडेट के साथ

पिछले कुछ हफ्तों से आशीष चंचलानी लगातार 'एकाकी' की दिलचस्प पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर शेयर कर रहे थे. हर नए अपडेट के साथ लोगों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी. 27 नवंबर को जब पहला एपिसोड रिलीज हुआ. सबने माना कि आशीष ने इस बार एक बिल्कुल अलग लेवल का कंटेंट बनाया है. ऐसे में आज अपने जन्मदिन के मौके पर आशीष ने अपने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया. उन्होंने 'एकाकी' का दूसरा एपिसोड भी रिलीज कर दिया है. यह एपिसोड कई नए ट्विस्ट और अचानक आने वाले मोड़ों से भरा हुआ है. अब दर्शकों के बीच इस सीरीज़ को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ चुकी है.

 हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर

आशीष चंचलानी का एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें सस्पेंस, डर और जबरदस्त ह्यूमर सब एक साथ जुड़े हैं. यह जॉनर आशीष के नैचुरल टाइमिंग और ड्रामेटिक अंदाज से बिल्कुल मेल खाता है. तेज, मजेदार नैरेशन और बेहतरीन कॉमिक सेंसर के लिए जाने जाने वाले आशीष अब अपने सबसे बड़े और ड्रीम प्रोजेक्ट में कदम रख चुके हैं. 'एकाकी' में वह एक नहीं, बल्कि कई अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं जैसे राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर. इस शो के जरिए वह अपनी पूरी क्रिएटिव सोच और हुनर को एक ही जगह दिखा रहे हैं. यहां उनका असली विजन सामने आता है, जो कहानी को और भी रोमांचक बना देता है.

यह भी पढ़ें : मोहित चौहान की हिम्मत को सलाम, गिरने के बाद भी गाने को लेकर जज्बा कायम रखा

Advertisement