अर्जुन रामपाल ने बताया स्क्रिप्ट चुनते वक्त किन बातों पर देते हैं ध्यान

Arjun Rampal Latest: अब तक अर्जुन रामपाल ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के रोल्स में काम किया है और हर बार उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है कि दर्शकों की निगाहें उन पर टिक जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
arjun rampal

Arjun Rampal Latest: अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अभिनय के मामले में गिरगिट की तरह माने जाते हैं, जो अपने किरदारों में इस कदर ढल जाते हैं कि असली शख्सियत लगभग गायब हो जाती है.हाल ही में अर्जुन ने बताया कि आखिरकार कौन सी चीज उन्हें किसी स्क्रिप्ट को हां कहने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए वह कहानी सच्ची और ईमानदार होनी चाहिए. उस किरदार का एक मजबूत विश्वास तंत्र होना चाहिए, तभी मैं उससे कुछ गढ़ पाता हूं.

पॉजिटिव और नेगेटिव

अब तक अर्जुन रामपाल ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के रोल्स में काम किया है और हर बार उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है कि दर्शकों की निगाहें उन पर टिक जाएं. अपनी गहराई और आज भी खुद को नए आयामों में आजमाने की चाह के चलते, अर्जुन ने खुलकर कहा कि वे पीरियड और ऐतिहासिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पीरियड फिल्में बहुत पसंद हैं. मैं किसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगा या फिर किसी डिस्टोपियन या पौराणिक कहानी का, कुछ ऐसा जो आपको एक नई दुनिया में ले जाए.

फिल्म धुरंधर को लेकर उत्साहित

अर्जुन  रामपाल जल्द ही फिल्म धुरंधर में नजर आने वाले हैं. फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, पिछले काफी सारे प्रोजेक्ट्स में अर्जुन रामपाल नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. अर्जुन के फैंस इस फिल्म में उनको देखने के लिए काफी बेताब हैं.  इस बीच अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर को लेकर उत्साहित हैं. इस हाई-ऑक्टेन ऐक्शन ड्रामा में वह एक और रॉ किरदार को आजमाने जा रहे हैं. फर्स्ट लुक में उनके लुक ने ही दर्शकों को चौंका दिया है. 

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को हुए 40 साल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

Advertisement

यह भी पढ़ें : सोहा अली खान ने किया मलाइका अरोड़ा को फॉलो, बताया हेल्दी डाइट रूटीन

Topics mentioned in this article